सांड की टक्कर से बाइक सवार 15 वर्षीय मासूम की गई जान
नोएडा । शहर में घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए काल साबित हो रहे हैं।
थाना सेक्टर- 113 क्षेत्र के परथला गांव के सब्जी मंडी के पास बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बच्चों को एक सांड ने टक्कर मार दिया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
थाना सेक्टर -113 पुलिस ने बताया कि कृष (15 वर्ष) पुत्र गुड्डू निवासी ग्राम परथला अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सोमवार की शाम को परथला सब्जी मंडी के पास से गुजर रहे थे, तभी जूस की दुकान के पास एक सांड ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने कृष को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।