शिव जयंती और महिला दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी सेंटर ने विशेष प्रोग्राम का किया आयोजन

शिव जयंती और महिला दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 46 नोएडा स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर ने गार्डिनर ग्लोरी के क्लब में एक विशेष प्रोग्राम का आयोजन किया जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बड़ी संख्या में सेक्टर 45,46,51,15 इत्यादि सेक्टर्स के 250 से अधिक लोग ने इस प्रोग्राम में इस हिस्सा लिया. प्रोग्राम में विशेष रूप से अपोलो हॉस्पिटल Delhi के डॉक्टर सोलंकी ,HDFC बैंक की ब्रांच मैनेजर श्रीमति पूर्ति, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना, समाजशास्त्री अराध्या भारद्वाज ,भूतपूर्व IAS और भूतपूर्व प्रमुख सचिव श्री आर के सिंह ,इनकम टैक्स के प्रमुख वक़ील श्री कुंद्रा विशेष रूप से उपस्थित थे. ब्रह्माकुमारी की तरफ़ से BK भावना बहन , BK रजनी बहन और सेंटर इंचार्ज वरिष्ठ राजयोगनी BK कीर्ति बहन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.

इस अवसर पर बोलते हुए ब्रह्माकुमारी गुड़गाँव सेंटर की BK भावना बहन ने समस्याओं को कैसे पॉज़िटिविटी के माध्यम से सुलझाए इस पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि जैसा सोचोगे वैसे ही बन जाओगे, अगर मन दुरुस्त है तो फिर शरीर भी तंदुरुस्त रहेगा, तो इस लिए मन को ठीक करना बहुत ज़रूरी है. अपने विचारों का शरीर , संबंध ,संपर्क ,व्यवहार और वातावरण जो हम बनाते हैं उन पर बहुत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि जीवन के उतार चढ़ाव के समय भी यदि हम अपने मन में पॉज़िटिव विचार रखते हैं तो या तो समस्या समाप्त हो जाती है या उसकी अवधि कम हो जाती है . उन्होंने बताया कि रात को सोते समय या सुबह उठते समय जब हमारा सब subconscious mind बहुत एक्टिव होता है तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने मन को कुछ positive विचार दे .और ये शक्तिशाली विचार इस प्रकार देना है ये हमको राजयोग मेडिटेशन सिखाता है. संकल्पों से कैसे सिद्धि प्राप्त की जाती है इस पर उन्होंने विस्तार से समझाया. उन्होंने positive, pure, powerful & purposeful thoughts के महत्व पर प्रकाश डाला .

इस अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर सोलंकी ने लक्ष्य निर्धारण और लगन के द्वारा उसको प्राप्त करने के महत्व पर ज़ोर दिया. ब्रह्माकुमारी द्वारा समाज के विकास के अनवरत कार्य में लगे रहने की उन्होंने सराहना की. HDFC की ब्रांच मैनेजर श्रीमति पूर्ति ने सेवा का उद्देश्य सबकी satisfaction को हासिल करना बताया. सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अर्चना ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को परिवार की धुरी बताते हुए कहा कि जहाँ उनको एक और आसमान को छूना है उनको धरती पर भी क़दम बनाए रखने और लाइफ़ को बैलेंस जिसमें एक तरफ़ अचीवमेंट हो और दूसरी तरफ़ संस्कारों को बनाए रखना है. इसमें मेडिटेशन का एक प्रमुख रोल है.
20 से अधिक वर्षों से ब्रह्माकुमारी के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में कार्यरत BK रजनी ने नारी के शिव की शक्ति के स्वरूप पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नारी (अर्थात न +अरी )जिसका कोई शत्रु न हो. उन्होंने मस्तिष्क के भावना और तार्किक पहलुओं के बैलेंस पर विशेष ध्यान दिया और बताया कि किस प्रकार राजयोग मेडिटेशन हमको जीवन मै कैसे बैलेंस प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ता है.
सेंटर इंचार्ज वरिष्ठ राजयोगनी BK कीर्ति बहन ने सभी के प्रति शुभकामना सद्भावना प्रेम ख़ुशी और शांति को देने के संस्कार का विस्तार से वर्णन किया . उपस्थित जनसमूह को उन्होंने मेडिटेशन भी कराया.

यह भी देखे:-

लूट में वांछित बदमाश गिरफ्तार
6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया
Netflix के हिट वेब सीरीज देखकर बनाई कुनाल की हत्या की योजना
अपराध रोकने में जन सहयोग जरूरी - मीनाक्षी कात्यायन
प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी,जानिए पूरा कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 129वीं बोर्ड बैठक में लिए गए अहम निर्णय, जानिए
CM Yogi Visits Bijnore: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेडिकल कालेज का शिलान्यास
सीईओ ने ग्रेटर नोएडा शहर का लिया जायजा, 10 फर्मों पर लगाई 65 लाख की पेनल्टी, प्रबंधकों पर भी गिरी गा...
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने  विकास भवन परिसर का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 
वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घा...
जन सुनवाई के दौरान किसानों का प्रतिनिधिमंडल सीईओ से मिला , रखी ये मांगे
कर्ज में डूबे सुनार ने अपहरण का रचा स्वांग,गिरफ्तार
कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किया 5 सितंबर को महापंचायत का ऐलान
जीआई फेयर ने हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों ने बड़ी संख्या में भीड़ का ध्यान खींचा,
आईईसी कालेज करेगा मेगा क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन
पहल संस्था ने किया आयोजित अन्नदान-श्रेष्ठदान कार्यक्रम