IVPL 2024: मुंबई चैंपियंस ने फाइनल में की एंट्री, रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया

ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन की पहली फाइनिल्स टीम बन गई है मुंबई चैंपियंस। शनिवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया। अब शाम का सेमीफाइनल मुकाबला वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई चैंपियंस से भिड़ेगी।

इस मैच की बात करें तो मुंबई चैंपियंस के लिए फिल मस्टर्ड, निर्वान अत्री और अभिषेक झुनझुनवाला ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मस्टर्ड ने 34 गेंद पर 73 रन, अत्री ने 27 गेंद पर 56 रन और अभिषेक ने 29 गेंद पर 51 रन बनाए। इन तीनों की पारियों की बदौलत मुंबई ने 3 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। फिल मस्टर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला हार गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई चैंपियंस को शआनदार शुरुआत मिली। 10 ओवर के अंदर टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंच गया था। 105 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया और अभिषेक झुनझुनवाला 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पीटर ट्रेगो और रजत सिंह ने भी अंत में शानदार पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 20 ओवर में 250 के पार पहुंचा दिया। रजत सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए।

जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा और इन फॉर्म खिलाड़ी रिचर्ड लेवी रनआउट हो गए। इस विकेट से टीम को बड़ा नुकसान हुआ। यहां से फरमान अहमद और असेला गुणारत्ने ने भी निराश किया। थिसारा परेरा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। अंत में एश्ले नर्स ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। मगर दिल्ली की पारी यहां से संभल नहीं पाई। इसके बाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 बजकर 45 मिनट पर वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मुकाबले के बाद दोनों फाइनलिस्ट कंफर्म हो जाएंगे। पॉइंट्स टेबल में उत्तर प्रदेश तीसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर थी। वहीं चौथे स्थान वाली मुंबई ने टेबल टॉपर दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच ग्रुप स्टेज की भिड़ंत में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने 16 रन से मैच जीता था। अब सेमीफाइनल में वॉरियर्स इसका बदला लेने उतरेंगे।

यह भी देखे:-

कोरोना के चलते रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच, ईसीबी ने की पुष्टि
फुटबॉल और स्केटिंग में वनस्थली पब्लिक स्कूल की टीम रही अव्वल, जीता स्वर्ण पदक
स्पर्श ग्लोबल स्कूल में "स्पर्श स्पोर्ट्स लीग" का भव्य आगाज़, 750 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्स...
बजरंग बोथरा बने जीतो नार्थ जोन के अध्यक्ष,सोनाली हेमंत जैन बनी नार्थ इंडिया महिला विंग की कॉन्वेनर
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम को लेकर ग्रेटर नोएडा में बड़ी बैठक, अपर मुख्य सचिव ने की बैठक की अध्यक्षत...
नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में ग्रेनो के 13 खिलाडी होंगे शामिल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर में दूसरे दिन कबड्डी और बास्केटबॉल मे...
रयान ग्रेटर नोएडा के CBSE ZONAL ताइक्वांडो विजेता छात्र -छात्राओं का नेशनल में चयन
माउन्ट एवरेस्ट डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2021 : राजनीकांत ठाकुर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने जीते ...
गलगोटिया इंटर कॉलिज स्पोर्टस लीग 2022 का आज भव्य समापन किया गया
नेशनल रोलर बास्केट बॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए टीम चंडीगढ़ रवाना
ग्रेपलिंग कुश्ती में खुशी भाटी ने जीता कांस्य पदक, गांव में पहुंचने पर हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत
देखें VIDEO, ग्रेटर वैली स्कूल में मनाया गया "स्पोर्टस डे"
शारदा विश्वविधालय की छात्रा इशिका करनानी ने एक बार फिर विश्वविधालय एवं जिले का नाम रोशन किया, शूटिंग...
अर्स लाइन स्कूल ने जीता श्रीकृष्ण लाल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट
एसएन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: एकतरफा जीत के साथ वंडर्स और सैम एकेडमी ने क्वार्टर फाइनल में स्था...