IVPL 2024: मुंबई चैंपियंस ने फाइनल में की एंट्री, रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया

ग्रेटर नोएडा: इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन की पहली फाइनिल्स टीम बन गई है मुंबई चैंपियंस। शनिवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्श में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने रेड कार्पेट दिल्ली को 60 रन से हराया। अब शाम का सेमीफाइनल मुकाबला वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मैच की विजेता टीम रविवार को फाइनल मुकाबले में मुंबई चैंपियंस से भिड़ेगी।

इस मैच की बात करें तो मुंबई चैंपियंस के लिए फिल मस्टर्ड, निर्वान अत्री और अभिषेक झुनझुनवाला ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। मस्टर्ड ने 34 गेंद पर 73 रन, अत्री ने 27 गेंद पर 56 रन और अभिषेक ने 29 गेंद पर 51 रन बनाए। इन तीनों की पारियों की बदौलत मुंबई ने 3 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। फिल मस्टर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जवाब में दिल्ली की टीम 193 रन ही बना पाई और 60 रन से मुकाबला हार गई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई चैंपियंस को शआनदार शुरुआत मिली। 10 ओवर के अंदर टीम का स्कोर 105 रन तक पहुंच गया था। 105 के स्कोर पर टीम ने पहला विकेट गंवाया और अभिषेक झुनझुनवाला 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पीटर ट्रेगो और रजत सिंह ने भी अंत में शानदार पारियां खेलीं और टीम का स्कोर 20 ओवर में 250 के पार पहुंचा दिया। रजत सिंह ने अंत में 15 गेंदों पर 43 रन ठोक दिए।

जवाब में रेड कार्पेट दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा और इन फॉर्म खिलाड़ी रिचर्ड लेवी रनआउट हो गए। इस विकेट से टीम को बड़ा नुकसान हुआ। यहां से फरमान अहमद और असेला गुणारत्ने ने भी निराश किया। थिसारा परेरा भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। अंत में एश्ले नर्स ने 16 गेंद पर 30 रन बनाए। मगर दिल्ली की पारी यहां से संभल नहीं पाई। इसके बाद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई।

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 बजकर 45 मिनट पर वीवीआईपी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के बीच होगा। इस मुकाबले के बाद दोनों फाइनलिस्ट कंफर्म हो जाएंगे। पॉइंट्स टेबल में उत्तर प्रदेश तीसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर थी। वहीं चौथे स्थान वाली मुंबई ने टेबल टॉपर दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली। उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच ग्रुप स्टेज की भिड़ंत में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने 16 रन से मैच जीता था। अब सेमीफाइनल में वॉरियर्स इसका बदला लेने उतरेंगे।

यह भी देखे:-

GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट : जलालपुर बनाम जूनियर कैमराला व तुगलपुर बनाम
मोटोजीपी भारत ने उत्तर प्रदेश में निवेश के बड़े अवसरों का रास्ता खोला है
INDvENG: दो साल बाद टेस्ट देंगे कुलदीप, अश्विन के साथ स्पिन की जिम्मेदारी
पहलवान शीतल गुर्जर ने सब जूनियर यूपी स्टेट चैंपियनशिप में झटका कांस्य पदक, ग्रेटर नोएडा में हुआ भव...
CBSE तैराकी चैम्पियनशिप-2023 : रेयान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा जान्हवी मित्तल विजेता
जी.एन.आई.ओ.टी कालेज में हुआ खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन
IND vs SCO: स्कॉटलैंड को धूल चटाकर टीम इंडिया ने लहराया परचम, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
देखें VIDEO, बोधितरू स्कूल के खेल दिवस पर बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ रहने का दिया सन्द...
यूपी योद्धा का घरेलू मैदान में शानदार आगाज ,दबंग दिल्ली को 50-33 से शिकस्त दिया
खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता , मनु नागर ने ऊँची कूद व दौड़ में प्राप्त किया प्रथम स्थान
गलगोटिया इंटर कॉलिज स्पोर्टस लीग 2022 का आज भव्य समापन किया गया
कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, पाकिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
तैयारी: 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग
“सुपर जाईँटस कप नौएडा की ट्राफ़ी” को गलगोटियास विश्वविद्यालय की टीम ने अपने नाम की
द्रोण मल्टी स्पोर्ट्स एकेडमी के बच्चों का कराटे प्रतियोगिता में रहा बोलबाला, जीते कई मेडल
यूपी योद्धा को होम लेग में मिली पहली हार