शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, पूर्व में कर चुका है दरोगा पर जानलेवा हमला
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा- दो पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। यह बदमाश लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व से वांछित था। बताया जाता है कि उक्त बदमाश ने पूर्व में दरोगा अंकुर चौधरी के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। वह इस घटना में घायल हो गए थे, तथा काफी दिन तक अस्पताल में उपचाराधीन रहे थे।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो पुलिस बृहस्पतिवार की देर रात को चेकिंग कर रही थी। तभी एक मारुति अर्टिगा कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश कार लेकर वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया। बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली विपिन पुत्र धर्मवीर गुर्जर निवासी ग्राम इमलिया के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से एक अर्टिगा कार ,देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद हुआ है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ पूर्व में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कार में सवार इसके दो साथी मौके से भाग गए हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि ये बदमाश लूट करने की इरादे से कार में सवार होकर घूम रहे थे। उन्होंने बताया कि जो कार इनके पास से बरामद हुई है उक्त कार को इन्होंने पूर्व में लूटा था।