थाना इकोटेक-3 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांटेड चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा लोकल इन्टेलीजेन्स के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 30/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना इकोटेक-3 के नामजद अभियुक्त 1.मौहम्मद फारूख पुत्र मौ0 वाईज 2.सफाकत पुत्र ननुआ 3.तमीजुद्दीन पुत्र साबिर को राजीव नगर, मंडोली, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर जनता के साथ लूट जैसे जघन्य अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित करना।
अभियुक्तों का विवरणः
1.मौहम्मद फारूख पुत्र मौ0 वाईज निवासी राजीव नगर, मंडोली, दिल्ली-93 उम्र करीब 51 वर्ष।
2.सफाकत पुत्र ननुआ निवासी राजीव नगर, दिल्ली-93, उम्र करीब 22 वर्ष।
3.तमीजुद्दीन पुत्र साबिर निवासी राजीव नगर, मंडोली, दिल्ली-93, उम्र करीब 28 वर्ष।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरणः
1.मु0अ0सं0 30/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 338/2022 धारा 392/411/427/120बी भादवि थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ0नि0 मिथलेश कुमार थाना इकोटेक-3, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 पंकज देव पाण्डेय थाना इकोटेक-3, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3.है0का0 रवि कुमार थाना इकोटेक-3, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4.है0का0 संदीप कुमार थाना इकोटेक-3, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.है0का0 शिव कुमार थाना इकोटेक-3, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।