फरिश्ता बनी पुलिस, नाले में गिरी बच्ची को बाहर निकाला, नए कपड़े पहनाए
नोएडा । थाना फेस-2 पुलिस ने बीती रात को नाले में गिरी एक बच्ची को बाहर निकला तथा कड़ाके की ठंड से कांप पर रही कीचड़ में सराबोर बच्ची को नहलवाकर उसे नए कपड़े पहनाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
थाना फेस -2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बुधवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 110 के पास बड़े नाले में एक बच्ची गिर गई है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे सेक्टर 110 के चौकी प्रभारी ने सूचना देने वाले व्यक्ति की मदद से बच्ची को नाले से बाहर निकाला।
बच्ची ठंड से कांप रही थी, तथा कीचड़ से सराबोर थी। उसे गर्म पानी से नहलाया गया तथा उसे नए कपड़े पहनकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची के परिजन मार्केट में झूला लगते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि बातचीत के दौरान यह भी पता चला की बच्ची का आज यानी बृहस्पतिवार को जन्मदिन है।