युवक की छत से गिरकर मौत
नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में रहने वाले एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी लक्ष्मण सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनका बेटा ललित उम्र 27 वर्ष शाम 7 बजे अपने घर की छत पर टहल रहे थे। इसी दौरान छत से नीचे गिर पड़े। उन्होंने बताया कि ललित को घायल अवस्था में उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपर उपायुक्त ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला छत से संतुलन बिगड़ने की वजह से गिरने की वजह से मौत का लग रहा है। अन्य पहलुओं के आधार पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर मृतक के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।