शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, चली गोली, युवक घायल, हालत नाजुक
ग्रेटर नोएडा : रबूपुरा क्षेत्र के गांव खेरली भाव में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक द्वारा तमंचे से चलाई गई गोली पास खड़े दूसरे युवक को जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद मौका देखकर आरोपी फरार हो गया। घायल को यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को खेरली भाव निवासी स्वर्गीय साबिर खां की पुत्री की बारात जहानाबाद कादलपुर से आई थी। समारोह के दौरान लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे, तो कुछ लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान वहां एक ययुवक ने तमंचा निकलकर फायरिंग कर दी। गोली पास ही खड़े जीशान (17) निवासी गांव आट्टा फतेहपुर, दनकौर के सिर में जा लगी। युवक को गोली लगने से मौके पर चीख पुकार मच गई। भीड़ ने आरोपी के हाथों से तमंचा छीन लिया लेकिन आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। लोगों ने आनन फानन में घायल को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।