बिहार के लिए डबल डेकर बस में कई जा रही थी शराब तस्करी, 42 पेटी बरामद
नोएडा । डबल डेकर बस में भरकर हरियाणा से तस्करी करके शराब बिहार में ले जाए जा रही है। आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बिहार जा रही है डबल डेकर बस से 42 पेटी हरियाणा मार्का शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी ने निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 चौकी प्रभारी श्वेता ने एक सूचना का आधार पर आज एक डबल डेकर बस को रुकवाया। बस के अंदर केबिन में 42 पेटी हरियाणा मार्का शराब रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि बस चालक संतोष कुमार झा को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हरियाणा मार्का शराब को वे लोग बस की डिग्गी में छुपा कर यहां से तस्करी करके बिहार प्रांत में ले जाते हैं। बिहार में शराब बंदी लागू है। इस वजह से ये लोग तस्करी की शराब वहां पर बेचकर मोटी रकम कमा रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।