ऑडी कार अनियंत्रित होकर शौचालय में घुसी, पांच घायल
नोएडा (भाषा)। थाना सेक्टर -39 क्षेत्र के सेक्टर 37 चौराहे पर एक ऑडी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने शौचालय में जा घुसी। इस घटना में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना सेक्टर -39 पुलिस ने बताया कि एक ऑडी कार में सवार होकर पांच लोग आज तड़के जा रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 37 के पास सड़क किनारे बने शौचालय में जा घुसी। उन्होंने बताया कि इस घटना में पांचो को गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो को कार से बाहर निकालकर उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।