ग्रेटर नोएडा में होगा राष्ट्रीय संगीत सम्मलेन
ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय गंधर्व महाहविद्यालय मंडल (मुंबई) का त्रैवार्षिक संगीत सम्मलेन तथा संगीत शिक्षक अधिवेशन का आयोजन बागेश्री संगीत संस्थान ग्रेटर नोएडा के सहयोग से आगामी 24 तथा 25 दिसंबर को डेल्टा- 1 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल में किया जाएगा।
बागेश्री संगीत संस्थान के अध्यक्ष प्रभाकर देशमुख ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाले संगीत सम्मेलन में भाग लेने पूरे देश भर से लगभग 300 प्रतिनिधि सम्मलित होंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा शहर के तमाम संगीत संस्थानों और सामाजिक संस्थाओं एवं संगीत प्रेमियों को संगीत सम्मेलन में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
तीन दिवसीय आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में संगीत पर संगोष्ठी, परिचर्चा के साथ गायन, वादन एवं नृत्य क्षेत्र में ख्याति प्राप्त एवं उभरते कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक एस्टर पब्लिक स्कूल में किया गया जिसका संचालन प्रभाकर देशमुख ने किया। इसमें कार्यक्रम के स्मारिका प्रकाशन, प्रस्तुतीकरण, आवास व्यवस्था पर मंत्रणा की गई। बैठक में सरदार मंजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, शान्ति, वसुंधरा, अभिराम, आलोक शुक्ला, असीम चक्रवर्ती शामिल हुए।