एनसीसी कैडेट निशांत कुमार विदेश की धरती पर “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

गलगोटियास विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट निशांत कुमार विदेश की धरती पर “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 40 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर ऑफिसर निशांत कुमार 5 मार्च से 15 मार्च-2024 तक नेपाल में होने वाले “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में “नेपाल” में कैडेट यूथ एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। निशांत कुमार की इस महान उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएँ देते हुए गलगोटियाज विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने की ज़िम्मेदारी “भारत देश” के युवाओं की है। भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और देश के युवाओं को चाहिए कि वो अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से उस भारत के भविष्य का निर्माण करें जो एक बार फिर से दुनिया के मस्तक की बिंदी बनकर चमके और फिर से विश्व-गुरू बन जाये। यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।

40 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर ऑफिसर निशांत कुमार नेपाल में होने वाले “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में कैडेट यूथ एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। वो पूरे “उत्तर प्रदेश” से अकेले कैडेट चुने गये हैं।

एनसीसी ऑफिसर दुष्यन्त राणा ने कहा कि वह 40 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर ऑफिसर हैं। आज वो विदेश की धरती पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ये उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम का तो परिणाम हैं ही हमारे विश्वविद्यालय के लिये भी ये ख़ुशी के बहुत ही अद्भुत पल हैं। यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयन गणतंत्र दिवस शिविर के दौरान किया जाता है, जिसके बाद अखिल भारतीय मेरिट सूची तैयार की जाती है और कैडेटों को उसके आधार पर संबंधित वाई ई पी (यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम) पर आगे बढ़ने के लिए सौंप दिया जाता है।

भारतीय एनसीसी का 11 देशों के साथ जीवंत सैन्य-आधारित और सांस्कृतिक आदान-प्रदान है। वहाँ जाकर कैडेटस को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दुनियाँ के अनेक देशों से आये हुए कैडेटस से मिलने के के साथ-साथ सभी को एक दूसरे की महान संस्कृतियों को भी जानने का भी सुअवसर प्राप्त होता है। उस वातावरण में रहकर जीवन में अपने सपनों को साकार करने के लिये मन एक दृढ़ संकल्प और एक अद्भुत आत्म विश्वास पैदा होता है।

पूर्व वाइस चांसलर और चॉसलर सलाहकार डा० रेनु लूथरा ने कहा कि हमारे होनहार एनसीसी कैडेट निशांत कुमार के द्वारा (नेपाल) में भारत का प्रतिनिधित्व करना अपने प्राँत “उत्तर प्रदेश” और अपने गलगोटिया विश्वविद्यालय और हम सभी के लिए एक प्रतिष्ठित क्षण होगा।
निशांत कुमार एक बहुत ही सामान्य परिवार से हैं और उनके माता-पिता ने भी बताया कि वह शुरुआत से ही सेना में जाना चाहता है। और एनसीसी ने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का एक माध्यम प्रदान किया है। जिससे वो अपने सपनों को साकार करके राष्ट्र का नाम रोशन कर सकेगा।

वाइस चांसलर डा० के० मल्लिकार्जुन बाबू ने निशांत कुमार की इस बड़ी उपलब्धि पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अनुशासन की परिधि में रहकर कठिन परिश्रम करने से आपको ये महान उपलब्धि हासिल हुई है। अभी आगे भी आपने बहुत कुछ अच्छा करना है। पूरे विश्वविद्यालय की शुभकामनाएँ आपके साथ हैं। आपने अपने कठिन परिश्रम से अपने राष्ट्र और अपने गलगोटिया विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। आप अपने जीवन में नये नये कीर्तिमानों की स्थापना करें। ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने निशांत कुमार की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर निशांत कुमार और उसके परिवार को ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करना गलगोटियाज़ विश्वविद्यालय के लिए एक गौरव का क्षण है! वहाँ पर उनको वहाँ की संस्कृति और सभ्यता को समझने का भी मौका मिलेगा और उनको दुनियाँ के बारे में जानने का एक सुअवसर भी प्राप्त होगा।

विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑपरेशन आराधना गलगोटिया ने निशांत कुमार को शुभकामनाएँ दी और एनसीसी की कार्य प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी ने भारत में युवाओं के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने के लिये एनसीसी संस्था भी विशेष रूप से धन्यवाद की पात्र है।

यह भी देखे:-

ग्रेनो प्राधिकरण 15 गांवों में लगा रहा सीवर का नि:शुल्क कनेक्शन शिविर
हाईकोर्ट की चेतावनी : ये दिल्ली है...यहां गैर कानूनी काम न करे यूपी पुलिस
यूपी: यूपी विधानसभा की साइट को बनाया निशाना, हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली, केस दर्ज
Human Rights Day 2023 : 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस, क्या है इस वर्ष की थीम
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा, मे ओरिएंटेशन " अनध" का आयोजन
PATRIOTIC TRICOLOUR RALLY BY RYAN GREATER NOIDA
‘‘आधुनिक दंत चिकित्सा ज्ञान के आदान-प्रदान हेतु आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज का    Saveetha Dental Colleg...
सड़क हादसे में छात्रा की मौत
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिषद (IBC) द्वारा किया गया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का...
RYAN GREATER NOIDA AWARDED AT “FESTIVAL OF PEACE”
आनंदोधारा बंगाली कल्चरल एसोसिएशन साल प्रथम वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन करने जा रहा है..
कस्बे में चौमुखी विकास कराना पहली प्राथमिकता: लता सिंह
कायस्थ समाज को OBC में रखे जाने के प्रस्ताव के विरोध में कायस्थों ने चलाया पोस्टकार्ड, ईमेल ट्वीट कै...
बिल्ट अप हाउसिंग का बकाया भुगतान करने का एक और मौका, पानी के बकाएदारों के लिए ओटीएस मंजूर
बचन भाटी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव नियुक्त
25 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस, जानिए इसके बारे में