व्यापारी के मुंशी ने रची थी करोडों के लूट की झूठी साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
ग्रेटर नोएडा। दादरी के कारोबारी के मुंशी ने 1.7 करोड़ रुपये की रकम दोस्तों और रिश्तेदारों को देकर पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। पूछताछ में बार-बार नई कहानी बताने पर पुलिस को उस पर शक हुआ। करीब सात घंटे तक चली जांच के बाद पुलिस ने मुंशी और उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से रकम बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने झुठी लूट की सुूचना देने और अमानत में खयानत का आरोप लगाते हुए दो आरोपियों प्यावली निवासी केतन समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
दादरी निवासी व्यापारी गोपाल काखल-चूनी और आटे का थोक कारोबार है। उनकी दुकान पर केतन मुंशी है। केतन मोटी रकम देने के लिए दूसरे कारोबारियों के पास जाता था। उसने इसकी जानकारी दोस्त को दी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर झूठी लूट की साजिश रची। सोमवार दोपहर केतन बाइक से व्यापारी के 1.7 करोड़ रुपये कासना पहुंचाने के लिए जा रहा था। साजिश के अनुसार उसका दोस्त व रिश्तेदार दादरी से ही पीछा करने लगे।
दोपहर करीब दो बजे पी-3 चौराहे के पास तीनों आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में लूट की वारदात की। वारदात के एक घंटेबाद जब रकम को मुंशी की ससुराल में पहुंचा दिया गया। जिसके बाद उसने दो बाइक सवार चार बदमाशों के लूट को अंजाम देने की सूचना गोपाल को घटना की सूचना दी। पीड़ित व्यापारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन थानेदार से लेकर डीसीपी तक घटनास्थल पर पहुंचे।
पूछताछ में मुंशी पूरी बात नहीं बता पाया। जिसके बाद पुलिस व्यापारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में वारदात के रिकॉर्ड नहीं होने पर पुलिस को संदेह हुआ और सख्ती से पूछताछ की तो मुंशी ने घटना करना कबूल लिया। मुंशी की निशानदेही पर पुलिस ने पूरी रकम उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से बरामद कर ली।
साद मियां, डीसीपी ग्रेनो ने बताया पांच बार घटनास्थल कानिरीक्षण किया गया। हर बारनई कहानी सामने आने पर मुंशी परसंदेह गहरा गया। सख्ती से पूछताछ मेंउसने मामले का खुलासा कर दिया । पूरीरकम बरामद कर ली गई है।