यमुना एक्सप्रेस वे से फिल्म सिटी को जोड़ने के लिए बनेगा इंटरचेंज

ग्रेटर नोएडा । यमुना प्राधिकरण क्षेत्रमें बनने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस वे से जोडने के लिए जीरो प्वाइंट से 24 किमी पर इंटरचेंज का निर्माणकिया जाएगा। जिससे कि फिल्म सिटी में आने वाले वीवीआईपी लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो और सीधे फिल्मसिटी पहुंच जाए । वहीं प्रथम चरण में 230 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की जमीन का सीमांकन करते हुए पिलर लगाकर उसकी तारबंदी का काम शुरू कर दिया गया है। इस पर 37 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

दरअसल यीडा सिटी के सेक्टर-21 में अंतराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड जमीन आरक्षित की गई है। इसका प्रथम चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाना है। आर्थिक बिड में सबसे बड़ी बोली लगाकर मेसर्स बेव्यू प्रोटेक्ट्स और भूटानी ग्रूप ने विकासकर्ता कंपनी का अधिकार प्राप्त कर लिया है। सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट होने की वजह से इस परियोजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं फिल्मसिटी में पहुंचना आसान हो सके, इसके लिए यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से 24 किमी पर इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अगले माह विकासकर्ता कंपनी को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसको देखते हुए प्रथम चरण की 230 एकड़ जमीन पर 1400 पिलर लगाकर सीमांकन कर लिया गया है। साथ ही तारबंदी भी शुरू कर दी गई है, ताकि उक्त जमीन पर कोई अवैध गतिविधि संचालित न किसी जा सके। अभी उक्त जमीन पर कुछ किसानों द्वारा खेती की जा रही है।आवंटन पत्र मिलने के बाद विकासकर्ता कंपनी द्वारा शिलान्यास किया जाएगा, इसको देखते हुए साफ सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है।

इंटरचेंज बनने से फिल्म सिटी में पहुंचना हो जाएगा
आसान

फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे जोड़ने के लिए प्राधिकरण ने जीरो प्वाइंट से 24 किमी पर इंटरचेंज बनाने का निर्णय लिया है। इसके बन जाने से फिल्म सिटी में पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। वीवीआईपी लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,आगरा व दिल्ली से आने वाले लोग सीधे फिल्म सिटी पहुंच जाएंगे।

डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने बताया
प्रथम चरण में विकसित होने वाली फिल्मसिटी की जमीन का सीमांकन करने के लिएपिलर लगाकर तारबंदी शुरू कर दी गई है,ताकि उक्त जमीन पर अवैध गतिविधि न हो सके।साथ ही फिल्म सिटी को यमुना एक्सप्रेस वे सेजोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा।

यह भी देखे:-

'सेवइन एप' : रुचि के क्षेत्र में बढ़ने से मिलेगी सफलता, इससे क्या होगा फायदा
सहोदया स्कूल कॉम्पेक्स ,एन सी आर " " पंचम वार्षिक सम्मेलन 2021 "
रानी नागर को न्याय दिलाएगी कांग्रेस : विरेन्द्र सिंह गुड्डू
भगवान चित्रगुप्त पूजा को लेकर चित्रांश फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक
डोमिनिका मैजिस्ट्रेट कोर्ट से मेहुल चोकसी को झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, ऊपरी कोर्ट में करेगा अपील
विंडसर कैसल में हुआ प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार, काली ड्रेस पहनकर शामिल हुईं महारानी एलिजाबेथ द्वि...
गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना का हाल जानिए
ग्रेटर नोएडा में लंपी वायरस की दस्तक, बीमार पशुओं के लिए अलग गौशाला बनाने की मांग
आज का पांचांग, 11 जून का जानिए शुभ -अशुभ मुहूर्त
AUTO EXPO 2018 : पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने AFTEK के 'SCORPION' को किया लॉन्च
बड़े धूमधाम से बदौली में मनाया गया डिम्पल यादव का जन्मदिन
किसान महापंचायत आज: सीतापुर से अवध में आंदोलन को मजबूत करने की कोशिश,
जिम्स ने टीबी उन्मूलन के लिए उठाए ठोस कदम, 100 दिन के अभियान पर संगोष्ठी आयोजित
दीवार गिरने के मामले में बिल्डर व एओए को नोटिस जारी
विशेष अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 घंटे में 17 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और मादक पदार्थ ब...
दर्दनाक : बिजली करेंट ने बरपाया कहर , पिता-पुत्र की मौत