एनीटाईम फिटनैस ने नोएडा में खोले दो नए जिम
नोएडाः जिम एवं फिटनैस क्लब्स की जानी-मानी ग्लोबल चेन एनीटाईम फिटनैस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 22 और सेक्टर 49 में दो नए जिम खोले हैं। भाजपा के ज़िला अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता ने इन दोनों जिम का उद्घाटन किया। इस नए लॉन्च के साथ एनीटाईम फिटनैस के जिम की संख्या नोएडा में 7 और उत्तर प्रदेश में 23 तक पहुंच गई है, जो फिटनैस ब्राण्ड के लिए बड़ी उपलब्धि है।
इन आधुनिक जिम में वर्ल्ड क्लास फिटनैस इक्विपमेन्ट, एक्सपर्ट ट्रेनर हैं जो नोएडा के निवासियों को उनकी सुविधानुसार हर समय जिम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे और उन्हें अपने हेल्थ एवं वैलनैस के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेंगे।
नोएडा एवं उत्तर प्रदेश में ब्राण्ड के विस्तार पर बात करते हुए श्री विकास जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एनीटाईम फिटनैस ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि हर बीतते दिन के साथ हम अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ रहे हैं। एनीटाईम फिटनैस ने जिम की परिभाषा को बदल डाला हैः यह एक डायनामिक फिटनैस कम्युनिटी के रूप में देश भर के नागरिकों को फिटनैस के लिए प्रेरित कर रहा है। हम फिज़िकल फिटनैस के दायरे से आगे बढ़कर लोगों को हेल्थ और वैलनैस देना चाहते हैं और उनमें पॉज़िटिव माइंडसैट को बढ़ावा देना चाहते हैं।’’
नोएडा शहर में श्री अवदेश सिंह फ्रैंचाइज़ मॉडल के तहत 4 जिम चलाते हैं। ये दो नए जिम एनीटाईम फिटनैस के मेंबर्स को फिटनैस का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेंगे। श्री सिंह आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी के लिए फिटनैस जर्नी को आसान बनाना चाहते हैं।
इन नए जिम में एडवांस इक्विपमेन्ट, एक्सपर्ट पर्सनल ट्रेनर हैं, जहां मेंम्बर्स की विभिन्न फिटनेस ज़रूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार की ग्रुप फिटनेस क्लासेज़ होंगी। इसके अलावा एनीटाईम फिटनेस की सिगनेचर 24/7 एक्सेसबिलिटी के चलते मेंम्बर्स जब चाहें अपनी सुविधानुसार वर्क आउट कर सकते हैं। एनीटाईम फिटनेस के जिम अपनी सुविधाओं को सिर्फ इक्विपमेन्ट या एक्सेसिबिलिटी तक ही सीमित नहीं करते, बल्कि ढेरों अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं जैसे ज़ुम्बा, एरोबिक्स, फिटनेस के कस्टमाइज़्ड तरीके जो व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न कर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।