प्रदेश का सर्वाधिक विकसित शहर बनेगा गौतमबुद्ध नगर : गोपाल कृष्ण अग्रवाल
- – गौतमबुद्ध नगर को सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने का लिया संकल्प
- – भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल की चौपाल में जुटे लोग
- – नोएडा के विजन 2024 पर हुई चर्चा, लोगों ने विकास के विजन को सराहा
जहांगीरपुर-(कृष्णा वत्स) लोकसभा चुनावों के करीब आते ही सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने जेवर विधानसभा के जहांगीरपुर कस्बे में गोपाल की चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान लोगों ने उनके विजन 2024 की सराहना की और नोएडा को देश का सर्वश्रेष्ठ और विकसित शहर बनाने का संकल्प लिया।
गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के जेवर विधानसभा में संकल्प पत्र 2024 पर परिचर्चा के लिए आयोजित गोपाल की चौपाल कार्यक्रम के तहत जहांगीरपुर स्थित मंगला मार्केट में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने मेरी सरकार मेरा अभिमान के तहत अपने विज़न डाक्युमेंट मैनिफेस्टो 2024 को क्षेत्र की आम जनता औऱ समाज के प्रबुद्दजनों के बीच रखा, इस दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि खुर्जा और जेवर विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। हम यहां के समुदाय की मुख्य जरूरतों को जानते हैं। मेरे दौरे के दौरान निवासियों के साथ हुई बातचीत और परामर्शों के आधार पर हमने क्षेत्र की समृद्धि की योजना बनाई है।
कार्यक्रम के दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने अपने विजन डाक्युमेंट मैनिफेस्टो को जनता के सामने रखा, ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए,गांव का विकास, ग्रामीण सड़कों का विकास, किसानों का विकास, दुग्ध सहकारी आंदोलन समेत गौतमबुद्दनगर को विकसित शहर बनाने के उद्धेश्य से अपने विजन से क्षेत्र की जनता को अवगत कराया, जनता ने भी गोपाल कृष्ण अग्रवाल के विजन को सराहा, साथ ही गोपाल कृष्ण अग्रवाल के संकल्प का साथ देने का वादा भी किया।
इस दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि विकास की योजना हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है जो खुर्जा औऱ जेवर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने और सभी निवासियों के जीवन को सुधारने के लिए है।अंत में सभी लोगों ने एकजुट होकर विजन 2024 को समर्थन दिया। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन गजेंद्र मीणा, महेश अग्रवाल, बालकिशन गोयल, शिव कुमार, सुरेंद्र गर्ग, केशव हैं, प्रवीण अग्रवाल, चंद्र भान गुप्ता, नीरज, हेमंत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।