रबूपुरा मंडल की बैठक सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई
रबूपुरा मंडल की बैठक सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में लाभार्थी संपर्क कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा गौतम बुद्ध नगर के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रवि जिंदल ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को 20 से 40 लाभार्थियों से संपर्क करना है। 963 80 02024 पर लाभार्थी से मिस कॉल लगवानी है। और मोदी जी का राम-राम वाला पत्रक देना है और उनसे मोदी जी को प्रणाम बोलना है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब शोषित पिछडे वंचितों के लिए समर्पित सरकार है । जनता की सभी मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कल 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी की बात का कार्यक्रम भी बूथ स्तर पर सुने। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुनील ठाकुर, श्री राम रावत, धर्मेंद्र भाटी, रूपलाल कौशिक, माया कौशिक, भोलू शर्मा ,सौदान सिंह ,फारुक खान, दुष्यंत चौधरी, नरेश त्यागी,। कार्यशाला का संचालन युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेश शर्मा जी ने किया कार्यशाला में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।