PM Modi Varanasi : पीएम मोदी का हुआ जबरदस्त स्वागत, लहरतारा पुल पर सीएम योगी के साथ कि चहलकदमी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उसकी झलक भी देखी। हवाई अड्डा पर उतरने के बाद उन्होंने बनारस रेल इंजन कारखाना तक लगभग 30 किलोमीटर को यात्रा सड़क मार्ग से की। इस बीच फुलवरिया फोरलेन के दूसरे छोर पर स्थित लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर उनका काफिला रुका और पीएम गाड़ी से उतर पड़े। उन्हें गेस्ट हाउस छोड़ने साथ जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतरे। इसके बाद मोदी-योगी एक साथ पुल पर ‘करीब 500 मीटर चले। आपस में बातें करते हुए इसके विषय में जानकारी ली। इस दौरान पहले से प्रधानमंत्री का घरों की छतों लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष का स्वागत किया। मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने योगी से परियोजना के विषय में बात की।

बोलचाल में फुलवरिया फोरलेन परियोजना जेपी मेहता स्कूल कचहरी और गिलट बाजार चौराहा से प्रारंभ होकर वरुणा नदी, फुलवरिया रेलवे फाटक, लहरतारा रेलवे लाइन से होते हुए कैंट-लहरतारा मार्ग को पुल, आरओबी और फलाई ओवर से क्रास करती है। इससे कचहरी से मंडुआडीह, बरेका, बीएचयू का आवागमन सुगम हुआ है। लोगों को कैंट स्टेशन के जाम से मुक्ति मिली है। मोदी-योगी के प्रयास से सेना से जमीन का ट्रांस्फर, लोगों के मकान आदि की बाधाओं को दूर करते इसे मूर्त रूप दिया गया। मोदी ने अपने पिछले दौरे दिसंबर में इसको काशी की जनता को समर्पित किया था।

अयोध्या में रामजन्मभूमि पर दिव्य-भव्य मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार शिव की नगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर काशीवासियों ने खूब फूल बरसाए। बाबतपुर हवाईअड्डा से बनारस रेल इंजन कारखाना तक का लगभग 30 किलोमीटर रूट जयश्रीराम के जय से गूंजता रहा। सड़कों के किनारे छत-बरामदों में खड़े लोग इसमें ह महादेव का उ‌द्घोष एकाकार कराते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 10 लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय ह अड्डा पर वायुसेना के विमान से उ उनका काफिला सड़क मार्ग से बचे के लिए रवाना हुआ। अगवानी में की सड़कें तो पहले से ही सजी-संवरी थी। उनके इंतजार में सड़कों के किनारे लगी बैरिकेडिंग रात में भी पूरी तरह भर चुकी थी।

उनकी झलक मिलने के साथ जयघोष का स्वर तेज हो गया। भाजपा की ओर से छह स्थानों पर बनाए स्वागत प्वाइंट पर तो तिल रखने की जगह नहीं बची थी। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता ने जगह-जगह हर-हर महादेव व जयश्रीराम के उद्घोष के साथ ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों, डमरू, शंखनाद कर स्वागत किया। गिलट बाजार में इतनी भीड़ की पीएम के काफिले के वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। उन्होंने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ हिलाकर आभार भी जता दिया। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला शिवपुर, भोजूबीर, कचहरी, फुलवरिया फोरलेन होते बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर, प्राइमरी स्कूल बाबतपुर, अतुलानंद स्कूल, बनारस स्टेशन, बरेका गेट, गेस्ट हाउस के पास स्वागत किया।

यह भी देखे:-

School Reopening: देश भर में स्कूलों को फिर से खोले जाने की मांग याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से ...
टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर, 18 घायल
समसारा विद्यालय में श्रमिक दिवस का आयोजन
ग्रेनो में पांच जगहों पर एफओबी बनने का रास्ता साफ
बिजली संकट : कोयले की कमी को सरकार ने बताया गलत, अंधेरे में नहीं डूबेगा देश
आईडीसी ने की ग्रेटर नोएडा में डी एम आई सी परियोजनाओं की समीक्षा, औद्योगिक आवंटनों पर दिया जोर
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
वायु प्रदूषण : यूपी, दिल्‍ली समेत कई जगह बेहद खराब स्थिति, राज्‍यों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है
किसानों ने ग्रेनो प्राधिकरण के दूसरे गेट को भी जाम किया
ग्रेटर नोएडा : डेल्टा-3 के साई अक्षरधाम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा "श्री कृष्ण जन्मोत्सव"
'BJP में शामिल होने के कहा जा रहा है- अरविंद केजरीवाल
अडानी ग्रुप मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क में निवेश की जताई इच्छा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट लगा मेगा जाम, आफिस से घर लौट रहे सैकड़ों लोग फंसे है जाम मे, पुलिस जाम खुलवाने जु...
नोएडा : SUPERTECH की दो 40 मंजिला इमारतें तोड़ने का आदेश, फ्लैट मालिकों को ब्याज समेत मिलेगा पैसा : ...
खुशखबरी, ग्रेटर नोएडा से उत्तराखंड के तीन शहरों के लिए बस सेवा शुरू, पढें पूरी खबर
बिजली संकट : देश मे क्यूँ बढ़ रही है बिजली की समस्या, पढें कारण