GBC 4.0 : पीएम मोदी ने कहा- यूपी में पर्यटन हब बनने की अपार संभावनाएं

आज पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी GBC में 10 लाख करोड़ रुपए की 14 हजार निवेश परियोजनाओं की नींव रखी। इस परियोजनाओं से प्रदेश भर में 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के सीएम योगी आदित्यनाथ के सपने को पूरा करने की दिशा में एक अहम पड़ाव है। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जा रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या में आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो अपने पूरे बजट का 10 प्रतिशत वहां से खरीदारी करने के लिए रखें। इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा। इसी कड़ी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भगवान श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या, भगवान श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मथुरा और भगवान शिव की नगरी काशी में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं मूर्त रूप लेती दिखाई देंगी। इन तीनों प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रदेश के पांच अन्य जिलों में भी सोमवार को करीब 80 हजार करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं आकार लेती नजर आएंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश गर्व करता है कि यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि राजनीति छोड़िए और यूपी से सीखिए कि कैसे वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने के लिए काम किया जाता है। आज यूपी बदल रहा है विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ रहा है।

मथुरा में 13486.63 करोड़ रुपये और अयोध्याधाम में 10,155.79 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतरेंगी। वहीं, वाराणसी में 15,313.81 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। काशी में 124 निवेशक अपने उद्यम स्थापित करेंगे, जिससे 43 हजार से अधिक लोगों के रोजगार सृजन का अनुमान लगाया गया है। ऋषिमुनियों की तपस्थली चित्रकूट, भगवान गौतम बुद्ध के स्थली कुशीनगर, तीर्थराज प्रयागराज, नैमिषारण्य तीर्थ के लिए प्रसिद्ध सीतापुर और देवी उपासना की स्थली विंध्याचल की भूमि मीरजापुर में भी बड़े पैमाने पर निवेश धरातल पर उत्तरता दिखाई देगा। कुशीनगर में 1152.38 करोड़, संगमनगरी प्रयागराज में 9619.9 करोड़, चित्रकूट में 7047.37 करोड़ और नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के लिए सीतापुर में 21,801.8 करोड़ की निवेश परियोजनाएं आकार लेती नजर आएंगी।

यह भी देखे:-

UP INTERNATIONAL TRADE SHOW : तीसरे दिन अभूतपूर्व व्यवसाय का लक्ष्य हासिल किया, एक्सपोमार्ट में उमड़...
पांच महीने में 2.86 करोड़ भक्तों ने बाबा के दरबार में लगाई हाजिरी
करंट लगने से युवक की मौत
करोड़ों के ऑर्डर पाकर बूम-बूम हुई एक्‍सपोर्ट कंपनियां , ट्रेड शो को बताया बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म, उत्त...
इंटर स्कूल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
गुजरात डिफेंस एक्सपो में दिखेगी आत्मनिर्भर भारत की झलक- लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण
सेक्टर 36 ग्रेटर नोएडा RWA चुनाव की सरगर्मी तेज, प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क, हुआ स्वागत
"सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रम कर तहत सांसद डॉ.महेश शर्मा ने किया कई गांवों का दौरा, कहा 22 जनवरी को ...
शिक्षक दिवस पर ईशान कॉलेज में शिक्षक हुए सम्मानित
ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल की समृद्धि बनी नेशनल चैंपियन
ग्रेनो प्राधिकरण की मकान, दुकान व शिक्षण संस्थान की योजना जल्द आएगी
नोएडा एयरपोर्ट के चारों ओर पेरिफेरल रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू
जेके टायर ने बाउमा कॉनएक्सपो 2024 में खनन उपकरणों के लिए लॉन्च किए उन्नत ओटीआर टायर
यूपी में पहली बार इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करेगा यमुना प्राधिकरण, 10 हजार करोड़ जुटाने की तैयारी
Punjab New CM चरणजीत चन्नी , पार्षद से सीएम तक का शानदार सियासी सफर ,चन्नी एमबीए व एएलबी भी है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विद्युत विभाग के अधिकारी कर किसी बड़े हादसे का इंतजार - आलोक नागर