रवि जिंदल बने बादलपुर मंडल भाजपा प्रभारी
ग्रेटर नोएडा: आज भाजपा ज़िला गौतमबुद्धनगर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने बताया कि गौतमबुद्धनगर ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने दादरी विधानसभा व जेवर विधानसभा के 11 मंडल प्रभारियों बिसरख सुनील नागर, बादलपुर रवि जिन्दल , जारचा सुनील शर्मा , कोट दादरी देहात सतीश भाटी , दादरी नगर विजय रावल, सूरजपुर इन्द्र नागर , ग्रेटर नोएडा बिजेंद्र भाटी , कासना इन्द्रजीत टाइगर, दनकौर धर्मेन्द्र भाटी, रबूपुरा डॉ. चन्द्रपाल सिंह, जेवर सरफराज ख़ान को प्रभारी नियुक्त किया गया और ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों से कहा कि सभी 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में लगकर संगठन को मज़बूत करते हुए व सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाते हुए जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाऐंगे ।