नवरत्न फाउंडेशन्स ने प्रारंभ किया गरीब छात्रों को गर्म स्वेटर्स वितरण का अभियान
ग्रेटर नोएडा : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कडकडाती सर्दी की ठिठुरन से बचाव के लिए नवरत्न फाउंडेशन्स ने अपना आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को यूनिफार्म के गर्म स्वेटर्स जिला गौतम बुध नगर के स्कूलों में आज से प्रारंभ कर दिया है.
आज सेक्टर-8 के स्लम में स्थित नवरतन ज्ञान पीठ के करीब 120 बच्चों को गर्म स्वेटर्स उपहार स्वरूप वितरित किया गये जिससे छात्रों के चेहरे खिल गये और उनकी खिलखिलाहट देखते ही बनती थी.
नवरत्न ने इस बार करीब 2000 गरीब बच्चों को गर्म स्वेटर्स उपहार स्वरूप वितरित करने का लक्ष्य रखा है. इसके बाद गाँव छोलस एवं जट्टारी में वितरित किये जायेंगे.
इस मौके पर नवरत्न के सरंक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव जी ने कहा की अपने कर कमलों से बच्चों को स्वेटर्स वितरित कर असीम आनंद की अनुभूति ही है.
इस मौके पर स्कूल के संचालक श्री रमाकांत सिंह, कृष्णा झा, राकेश यादव, हर्ष बिसारिया भी उपस्थित थे। आप भी हमारे इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने की कॄपा करें।