कर्ज में डूबे सुनार ने अपहरण का रचा स्वांग,गिरफ्तार

नोएडा। कर्ज में डूबे सुनार ने अपने खुद की अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस ने बीती रात को उसे जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 203 तथा 406 के पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि एक सुनार जो की ओमिक्रान- 3 थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहते थे, वह 30 जनवरी से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के चाचा ने इस बाबत 11 फरवरी को थाना सूरजपुर में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। डीसीपी ने बताया कि मोहित वर्मा अपने पास रखे करीब तीन लाख रुपया नगद ,42 ग्राम सोना तथा जरूरत के कपड़े एक बैग में रखकर अपनी कार हुंडई औरा से घर से निकला। उसने ओमिक्रान- तीन में पहुंचकर अपनी कार में एक जूता कार के अंदर वह एक जूता कार के बाहर डालकर अपनी कार वहीं पर छोड़कर चला गया था, जिससे लोगों के यह लगे कि उसका अपहरण हुआ है। वह अपने साथ लिए सोना और कपड़ा लेकर नोएडा से मुंबई चला गया। वहां होटल में रहकर उसने मौज मस्ती की। जिस पर करीब 30 से 40 हजार रुपए उसने खर्च किए।

डीसीपी ने बताया कि वहां से वह वृंदावन मे बांके बिहारी के दर्शन के लिए निकला था। बाकी बचे हुए 2,50,000 रुपए नगद तथा 42 ग्राम सोना उसके पास थे। इस मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने उसे जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपए नगद 42 ग्राम सोना तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने व्यापार में काफी घाटा खा चुका था। काफी लोगों के उसके ऊपर कर्ज हो गए थे। कर्जदार उससे पैसे मांग रहे थे। इसलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी रची। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ इस घटना में कोई और शामिल तो नहीं है। वही सुंनार के सकुशल बरामद होने और उसकी गिरफ्तारी होने पर उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जिससे उन्होंने लाखों रुपए की रकम कर्ज में ले रखी है। क्योंकि पुलिस उन लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही थी जिससे सुनार का लेनदेन का मामला चल रहा था। इसके चलते वे तथा उनके परिवार के लोग काफी परेशान थे।

यह भी देखे:-

हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अधिकारी, हर शाम होगा निरीक्षण: मुख्यमंत्री
पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ रेप का आरोपी गिरफ्तार
नशा मुक्ति केंद्र में हुआ विवाद, चाकूबाजी में युवक की मौत, दो आरोपी हिरासत में
गणेश चतुर्थी की देशभर में धूम, कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा त्योहार
जिला पोषण समिति की बैठक हुई संपन्न, मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागी...
छह फीसदी भूखंड की पात्रता तय करने को ग्रेनो प्राधिकरण लगाएगा शिविर
शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोली मार हुआ था फरार
सैकड़ों होम बायर्स का पैसा हड़प करने वाले इन सात बिल्डर पर लगा गैंग्स्टर
कंपनी में घुसे बदमाशों से भिड़े गार्ड, दोनों तरफ से चली गोलियां
बाइक व ऑटो की जोरदार भिड़त,बाइक सवार की मौत
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं की सहायता हेतु जनपद में कंट्रोल रूम हुआ स्थापित
जीएलबीआईएमआर के छात्रों ने स्वच्छता -वृक्षारोपण अभियान चलाया
गृहमंत्री अमित शाह से माफी मंगवाने सड़कों पर उतरे बसपा कार्यकर्ता, लगाए मुर्दाबाद के नारे
25 हजार रुपए का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
यीडा ला रहा मेडिकल डिवाइस, डाटा सेंटर पार्क और संस्थागत भूखंडों की योजना
नोएडा में थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी सस्पेंड, जानिए क्यों