कर्ज में डूबे सुनार ने अपहरण का रचा स्वांग,गिरफ्तार

नोएडा। कर्ज में डूबे सुनार ने अपने खुद की अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस ने बीती रात को उसे जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 203 तथा 406 के पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि एक सुनार जो की ओमिक्रान- 3 थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहते थे, वह 30 जनवरी से अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। उन्होंने बताया कि आरोपी के चाचा ने इस बाबत 11 फरवरी को थाना सूरजपुर में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। डीसीपी ने बताया कि मोहित वर्मा अपने पास रखे करीब तीन लाख रुपया नगद ,42 ग्राम सोना तथा जरूरत के कपड़े एक बैग में रखकर अपनी कार हुंडई औरा से घर से निकला। उसने ओमिक्रान- तीन में पहुंचकर अपनी कार में एक जूता कार के अंदर वह एक जूता कार के बाहर डालकर अपनी कार वहीं पर छोड़कर चला गया था, जिससे लोगों के यह लगे कि उसका अपहरण हुआ है। वह अपने साथ लिए सोना और कपड़ा लेकर नोएडा से मुंबई चला गया। वहां होटल में रहकर उसने मौज मस्ती की। जिस पर करीब 30 से 40 हजार रुपए उसने खर्च किए।

डीसीपी ने बताया कि वहां से वह वृंदावन मे बांके बिहारी के दर्शन के लिए निकला था। बाकी बचे हुए 2,50,000 रुपए नगद तथा 42 ग्राम सोना उसके पास थे। इस मामले की जांच कर रही थाना सूरजपुर पुलिस ने उसे जनपद मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने ढाई लाख रुपए नगद 42 ग्राम सोना तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने व्यापार में काफी घाटा खा चुका था। काफी लोगों के उसके ऊपर कर्ज हो गए थे। कर्जदार उससे पैसे मांग रहे थे। इसलिए उसने अपहरण की झूठी कहानी रची। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसके साथ इस घटना में कोई और शामिल तो नहीं है। वही सुंनार के सकुशल बरामद होने और उसकी गिरफ्तारी होने पर उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जिससे उन्होंने लाखों रुपए की रकम कर्ज में ले रखी है। क्योंकि पुलिस उन लोगों से भी लगातार पूछताछ कर रही थी जिससे सुनार का लेनदेन का मामला चल रहा था। इसके चलते वे तथा उनके परिवार के लोग काफी परेशान थे।

यह भी देखे:-

शीत लहर/ठंड के समय "क्या करें व क्या ना करें" को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी की गई जारी।
पुलिस मुठभेड़ में पारदी गैंग का एक बदमाश घायल समेत चार गिरफ्तार
बड़ी वारदात: ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर के घर में दिनदहाड़े 14 साल की बेटी की हत्या, 25 लाख लेकर हत्यारा...
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति का हुआ विस्तार, नये पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियां
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक बदमाश गिरफ्तार नोएडा
बिजली का करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में iNeuron प्रौद्योगिकी के सहयोग से टेक-ए-थॉन 2022 का हुआ आयोजन
किसानों के धरने के 25 वें दिन महिलाओं ने संभाला मोर्चा, अब 'डेरा डालो-घेरा डालो' चलाकर करेंगे विरोध
सफाईकर्मियों के लिए ग्रेनो प्राधिकरण की तरफ से स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू
गांजा तस्कर गिरफ्तार, 5 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद
ऑटो एक्सपो देखने के चक्कर में 13 युवक पहुँच गए हवालात
गलगोटियास विश्वविद्यालय में भारत में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के साथ एक रोमांचक इंटरैक्टि...
गलगोटिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र ने यूपीएससी आईईएस 2023 हासिल किया में एआईआर ऑल इंडिया रैंक-5
सड़ी गली हालत में मिला शव , शिनाख्त में जुटी पुलिस
नोएडा में विश्व गैस शिखर सम्मेलन 2023 का दूसरा दिन
शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस एंड रिसर्च में कार्यशाला का आयोजन