मोहित यादव बने लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा भागीदारी संगठन में देना तय किया है इसी क्रम में युवा नेता मोहित यादव निवासी पतवाडी को लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डा० रामकरण निर्मल ने जिले की जिम्मेदारी सौंपी है।
मोहित यादव समाजवादी पार्टी के सक्रिय युवा नेता हैं वह जिला गौतम बुद्ध नगर में प्राधिकरणों के विरुद्ध चल रहे किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हैं मोहित यादव का कहना है कि किसान आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने का ही प्रतिफल है कि आलाकमान ने उन्हें लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है इसके लिए मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकरण निर्मल जी व अपने सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर मोहित यादव को पूर्व जिला महासचिव जगबीर नंबरदार,दादरी विधान सभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर,यूवा नेता प्रशांत भाटी, छात्र नेता मोहित नागर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।