आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर का मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी आयोजित
आज शनिवार, दिनांक 03 फरवरी, 2024 की प्रात 9.00 बजे से बजे तक चेप्टर कार्यालय में इस माह की मंथन ब्रेकफास्ट गोष्ठी आहूत की गई।
इस बार हमारे अतिथि अधिकारी अनिल कुमार उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एवं सरजू राम शर्मा एडिशनल कमिश्नर श्रम विभाग गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि अनिल कुमार के आगमन पर सभी ने उनका सम्मान किया। चेयरमैन राकेश बंसल ने उन्हें पुष्पगुच्छ प्रदान किया। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने राज्य एवम केंद्र स्तर पर एमएसएमई की कौन कौन सी योजनाएं अभी चल रहीं हैं और भविष्य में जो योजनाएं संभावित हैं उनके बारे में विस्तार से बताया।
एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजू राम शर्मा के पधारने पर सभी ने उनका अभिनंदन किया । चैप्टर चेयरमैन राकेश बंसल जी ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । लेबर ऑफिस नोएडा से श्री शर्मा जी अपनी टीम के साथ पधारे । श्री सरजू राम शर्मा की आज्ञा से असिस्टेंट लेबर कमिश्नर श्री सुभाष यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी को मतदान करने हेतु एक शपथ दिलवाई। इसके बाद श्री सरजू राम शर्मा जी ने विस्तार से उद्योग के हित में लेबर वेलफेयर की जो भी योजनाएं शासन स्तर पर चल रही हैं जिनमे कंप्लायंस के इश्यू हैं , जिनका डिजिटलाइजेशन हो चुका है और जो भी इस प्रक्रिया में हैं , सभी पर विस्तार से समझाया । सदस्यों ने भी कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी ।
अंत में सरबजीत सिंह ने सभी अतिथियों एवम उद्यमी सदस्यों का धन्यवाद किया।
राष्ट्रीय गान के साथ गोष्टी का सम्मान हुआ । इस गोष्ठी में चैप्टर चेयरमैन श्री राकेश बंसल , राष्टीय सचिव श्री विशारद गौतम , सचिव श्री सरबजीत सिंह , श्री जेड रहमान ,श्री जे एस राणा,श्री अश्वनी महेंद्रू आदि 55 से अधिक गणों ने प्रतिभाग व सुरुचि ब्रेकफास्ट किया ।
सभी को धन्यवाद