दो युवक और दो महिलाओं की मिली लाश, मृतक में तीन भाई-बहन

नोएडा। थाना ईकोटेक- तीन क्षेत्र के तुस्याना गांव में एक मकान में रहने वाले दो युवक और दो महिलाओं का शव आज शाम को पुलिस को मिला है। शव 2 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस को शक है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। मृतकों में तीन भाई बहन है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि शुक्रवार की रात को थाना ईकोटेक -3 पुलिस को सूचना मिली कि तुस्याना गांव के एक कमरे से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर चार लोग मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि मृतको की पहचान चंद्रेश पुत्र पप्पू सिंह, राजेश पुत्र पप्पू सिंह, बबली पुत्री पप्पू सिंह, तथा श्रीमती निशा पत्नी चंद्रेश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों जनपद हाथरस के सिकंदरा राव के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि सभी लोग एक छोटे से कमरे में रहते थे। चंद्रेश परांठे की दुकान लगाता था। उन्होंने बताया कि मौके पर पाया गया कि आलू उबालने के लिए बड़े भगौने में रखा गया था, तथा गैस जलाया गया था। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गैस के जलने से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, तथा चारों की दम घुटने से मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि चारों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों से उक्त मामले में जानकारी इकट्ठी की जा रही है।

वहीं एक कमरे में चार लोगों के शव मिलने से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों में चर्चा है कि या तो चारों की हत्या की गई है, या चारों ने कोई प्राण घातक वस्तु का सेवन किया है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें समझा बूझाकर वहां से हटाया है।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी बयान:

आज दिनांक 02.02.2024 को थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत पवन सिंह पुत्र लकी राम निवासी तुस्याना, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर के मकान में किराए पर रहने वाले 2 पुरुष व 2 महिलाओं मृत अवस्था में पाए गए हैं। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था जिसको फील्ड यूनिट की उपस्थिति मे दरवाजा तोडा गया। कमरे के अन्दर गैस की बदबू आ रही थी, मृतकों की पहचान 1.चंद्रेश पुत्र पप्पू सिंह 2.राजेश पुत्र पप्पू सिंह 3.निशा पत्नी चंद्रेश व 4.बबली पुत्री पप्पू सिंह निवासीगण सराय सिकंद्राराऊ जनपद हाथरस के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मृत्यु होने की संभावना प्रतीत हो रही है। मृतकों के परिजनो को सूचित कर दिया गया है। सभी तथ्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।

यह भी देखे:-

कोर्ट ने गिरफ्तार डीजीएम को भेजा जेल
नहर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने 3 साल की बच्ची को 2 घंटे में तलाशा
पुलिस एनकाउंटर में ऐसे मारा गया राजस्थान का मोस्ट वांटेड कुख्यात 
पति से विवाद के बाद  महिला ने दो साल के बेटे के साथ खाया जहर, बेटे की मौत
एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचकर किडनैपर ने खुद कर दिया सरेंडर
गौतमबुद्धनगर : 14 और गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
अफ़्रीकी मूल के चार युवकों ने लूटी कैब, ड्राइवर से की मारपीट
हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की जान लेने वाले गिरफ्तार
अवैध रूप से पशु भर कर ले जा रहे चार अभियुक्त गिरफ्तार 
इंटरनेशनल ऑनलाइन बैटिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश 16 लोगों को गिरफ्तार, महादेव ऐप के माध्यम से खिला...
 कार में मांस भरकर बेचने जा रहे थे, पहुंचे हवालात 
बिसरख पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक, लूटे गए मोबाइल और नशीली दवाएं बरामद
ठगी के लिए चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर STF का छापा, 19 युवक- युवती गिरफ्तार
कुलदीप सिंह सेंगर पर तोड़ी योगी ने चुप्पी
चोरी की बाइक पर बनाते थे स्टाइलिश रील, फिर स्टेटस लगाकर करते थे सौदा — ईकोटेक 1 पुलिस ने दबोचा