सड़क हादसे में घायल की उपचार के दौरान मौत
नोएडा । थाना सेक्टर -39 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बीती रात को मृतक की बेटी ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना सेक्टर -39 ने बताया कि कुमारी तनु शर्मा पुत्री राजेश शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता 8 जनवरी को ऑटो रिक्शा में सवार होकर सेक्टर 168 जा रहे थे, तभी थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक यूपी रोडवेज के बस चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दिया। युवती के अनुसार उनके पिता राजेश को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।