लूटपाट करने वाले चार बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
नोएडा : थाना सेक्टर 24 पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गैंग के चार बदमाशों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया है।
पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम हरिश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर -24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बीती रात को वीरेंद्र पुत्र लायक राम, नदीम पुत्र सलीम, सत्येंद्र पुत्र नवरंग तथा जीतू पुत्र अनंत राम को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया है। उन्होंने बताया कि यह आरोपी एक गैंग बनाकर हथियारों से लैस होकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट करते हैं। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न थानो में लूटपाट ,हत्या के प्रयास ,अवैध हथियार रखने सहित विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने अपराध के रास्ते कितनी संपत्ति अर्जित की है। डीसीपी ने बताया कि उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।