जहाँगीरपुर 11 दिवसीय राम कथा का हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन
जहांगीरपुर: कस्बे की आनाज मण्डी में श्री बाँके बिहारी प्रचार मंडल द्वारा आयोजित श्री रामकथा का आज हवन यज्ञ भंडारे के साथ समापन हो गया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आचार्य नरेश चन्द शास्त्री ने रामकथा में बताया कि मानव कर्तव्यों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। तभी रामराज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मन की शांति के लिए सभी को सत्संग में भाग लेते रहना चाहिए। इसके बाद श्रद्धालुओं ने हवन-यज्ञ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारे के साथ श्री रामकथा का समापन हो गया। पूरे दिन भंडारे में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर ठाकुर मानवेन्द्र सिंह ,धीरज वशिष्ठ,शीलू शर्मा,योगेश शर्मा सरल, हिमांशु शर्मा, विनय शर्मा, हिरदेश शर्मा सोनी शर्मा,रवि वर्मा,मनोज,संजीव, आदि समस्त बाँके विहारी प्रचार मंडल उपस्थित रहा। — सूचना साभार : विनय शर्मा जहांगीरपुर