ज़ुबैर भाटी जिलाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर एवं नासिर प्रधान बने किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा के मेरठ मंडल प्रभारी
आज किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा की बैठक गाँव मेहंदीपुर में हुई जिसकी अध्यक्षता हाजी ज़मील खा ने एवं संचालन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लौकेश भाटी ने किया इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि आगामी 7 फ़रवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली महापंचायत को लेकर गाँव गाँव जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आज मेहंदीपुर में संगठन की बड़ी बैठक हुई है जिसमें रोज़गार शिक्षा चिकित्सा एनपीसीएल एवं यूपीसीएल की तानाशाही ज़िले में पंचायत चुनाव की बहाली आदि माँगो को लेकर किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा महापंचायत करेगा इस संबंध में संगठन का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास प्रधान ने जुबैर भाटी को गौतमबुद्ध नगर का जिलाध्यक्ष एवं नासिर प्रधान को मेरठ मंडल प्रभारी एवम् अब्दुल नईम को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जुबेर भाटी ने कहा कि जो ज़िम्मेदारी संगठन ने दी है उसे ईमानदारी से निभाऊगा इस मौक़े पर प्रताप नागर विनय तालान आलोक नागर लौकेश भाटी विनोद मलिक राजकुमार जेवर अनुज नागर विपिन कसाना जगत बीडीसी रफ़ीक क़ुरैशी अजय मलिक प्रदीप भाटी मोहित भाटी दीपक शर्मा भारत नागर आदि लोग मौजूद रहे!