GALGOTIA UNIVERSITY: नैतिकता हर सुख-दुख में आपकी मदद करेगी। इसलिए नैतिकता की अनदेखी नहीं करेंः जी. सी. मुर्मू

गलगोटियास यूनिवर्सिटी में आईएएस श्री जी सी मुर्मू एथिकल ऑडिट पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे।

डॉ. प्रभात कुमार द्वारा उद्घाटन भाषण चांसलर के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी उन्होंने हमें श्री मुर्मू की पूरी यात्रा के बारे में जानकारी दी और एथिकल ऑडिट के क्षेत्र में उनकी भूमिका और विशिष्ट योगदान के बारे में बताया।
विश्वविद्यालय के चॉसलर श्री सुनील गलगोटिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान करके उनका स्वागत किया।
गलगोटियास विश्वविद्यालय के वॉइस चॉसलर डॉ के मल्लिकार्जुन बाबू ने
सभी को संबोधित किया और नैतिकता की अवधारणा को विस्तार से बताते हुए एथिकल ऑडिट के विषय पर जानकारी दी, जो कि पूर्ण मूल्य और अनुशासन है।

हमारे जीवन में नैतिकता का क्या महत्व है इस विषय पर बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री जी. सी. मुर्मू ( भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) ने कहा कि नैतिक रूप से, कानूनी रूप से हमारी बहुत जिम्‍मेदारी है। और हमें इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हमारे नैतिक कर्तव्य क्या हैं और हमें सदैव अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां आप छात्र होने के नाते, विभिन्न पाठ्यक्रमों का अध्ययन करके डिग्रियां हासिल कर रहे हैं। आपकी शिक्षा में भी, आपकी पढ़ाई में भी, एक नैतिकता होनी चाहिए, क्योंकि नैतिकता के लिए नेतृत्व की आवश्यकता होती है।

इसके लिए मूल्यों की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि ये ऊपर से दिया जायेगा. नैतिकता पारिवारिक मूल्यों, संस्थागत नेतृत्व में सामाजिक मूल्यों से सीखी जा सकती है।
उन्होंने आगे कहा कि चाहे निजी क्षेत्र हो या सार्वजनिक क्षेत्र, लेकिन नैतिकता हर जगह है जो महत्वपूर्ण है। नैतिकता आपकी हर सुख-दुख में आपकी मदद करेगी। इसलिए नैतिकता की अनदेखी नहीं की जा सकती। इसकी कुछ निश्चित व्याख्याएँ, कुछ प्रकार के मूल्य हो सकते हैं। इसीलिए शुरू में मैंने कहा था कि यह एक सभ्यतागत पहचान है।किसी भी समाज, किसी भी समुदाय, किसी भी राज्य, किसी भी राष्ट्र। सभी के लिये नैतिकता बहुत ही महत्वपूर्ण है। चाहे आप सार्वजनिक पदाधिकारी हों, या निजी पदाधिकारी हों, या आप निजी व्यक्ति हों, आप निजी उद्यमी हों, नैतिकता के बिना आप जीवन आगे नहीं बढ़ पाएंगे। इसलिए आप अपने जीवन में नैतिकता को अवश्य अपनायें। इन्हीं शब्दों के साथ, मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।
गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम की सफलता के सभी को बँधायी देते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में नैतिकता का होना परम आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ बिज़नेस की डीन डा० सीमा गुप्ता ने कार्यक्रम के समापन पर बोलते हुए कहा कि क्या हम जो कुछ भी कर रहे हैं, उसे उसकी सच्ची भावना से कर रहे हैं। और क्या सच्चा उद्देश्य पूरा हो रहा है,
इस बात का हमें विशेष ध्यान रखना होगा।

औपचारिक चर्चा समारोह का समापन हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। प्रमुख वक्ता ने मुख्य अतिथि, कुलाधिपति/कुलपति, प्रतिभागियों और आयोजन समिति को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके सहयोगात्मक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ हुआ।

यह भी देखे:-

शारदा विश्वविधालय में देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्रीयो ने 17वां वार्षिक यूपी - उत्तराखंड सम्मेलन संघ क...
लिटिल एंजलस स्कूल में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित
होली पब्लिक स्कूल में शैक्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, छात्र- छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता...
PARENTS ORIENTATION PROGRAMME AT RYAN INTERNATIONAL SCHOOL, GREATER NOIDA
प्रज्ञा नागर ने नीट परीक्षा में छह सौ अंक प्राप्त कर नवादा गांव का मान बढाया
देखें VIDEO, समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का शानदार समारोह
एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट में छात्रों में कोर स्किल डेवलपमेंट के लिए इन्क्यूवेशन सेंटर की हुई स्थापना 
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में वेबिनार का आयोजन
नन्हक फाउंडेशन द्वारा संचालित बिगिनिंग मिशन एजुकेशन सेंटर ने मनाया योग दिवस
गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
जीएल बजाज के  प्रोग्राम को एनबीए द्वारा मिली मान्यता 
गलगोटिया यूनिवर्सिटी कैंपस में अनहद फिल्म फेस्टिवल 2021 का हुआ समापन
शारदा यूनिवर्सिटी: डिज़िटल मीडिया के दौर में मोबाइल जनर्लिज्म पर फोकस ज़रूरी
जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम 2017-19 बैच के छात्रों का विदाई समारोह
Ryan International School : NATIONAL LIVE OLYMPIAD ACHIEVERS
वर्तमान महामारी परिदृश्य में प्रभावी ''प्रयोगशाला का महत्व और शिक्षा की गुणवत्ता'' पर वेबिनार