यथार्थ अस्पताल द्वारा हार्ट-अटैक को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजितः लोगों को सिखाया गया सीपीआर देना
हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच नेफोवा फ़ाउंडेशन ने इको विलेज 2 सोसायटी में सीपीआर और बेसिक लाइफ़ सपोर्ट कैंप आयोजित करवाई। इस कैंप में यथार्थ अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर पुनीत ने लोगों को सीपीआर देना सिखाया। उन्होंने बताया कि अगर सभी लोग सीपीआर सीखें तो कार्डिएक अरेस्ट के 10 में सात लोगों की जान बचाई जा सकती है। कैंप में सोसायटी के रेज़ीडेंट्स के साथ गार्ड और फैसिलिटी मैं काम करने वाले कर्मचारियों ने सीपीआर सीखा।
इस जागरूकता कैंप में सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान डॉक्टरों ने बताया गया कि हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते हुए जा रहे हैं, अब ऐसे मामलों में अचानक से अगर किसी को अटैक आ जाता है तो सर्वप्रथम उसको अस्पताल ले जाने तक सीपीआर देना चाहिए।
सोसाइटी के लोगों ने भी बताया कि हार्ट अटैक के मामले काफी बड़े हैं, पार्टियों में खाना खाते समय से लेकर खेलने तक में लोगों को अटैक पड़ रहे हैं। अब ऐसे में सीपीआर के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है।
लगातार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंप आयोजित करवाने में अहम भूमिका निभा रहे मिहिर गौतम ने कहा है कि 15 से ज़्यादा सोसायटियों में अभी तक कैंप आयोजित किया गया है कोशिश है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसायटियों में कैंप
तक कैंप आयोजित किया गया है कोशिश है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसायटियों में कैंप का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो सोसायटी कैंप आयोजित करवाना चाहती है वो उनसे संपर्क कर सकते है। यथार्थ अस्पताल की तरफ़ से कैंप आयोजित करवा रहे लवकुश ने कहा कि अस्पताल का प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा सोसायटियों में लोगों को जागरुक कर सकें। उन्होंने कहा कि नेफ़ोवा फ़ाउंडेशन के साथ आयोजित कैंपों में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।