Yamuna Authority: फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी का 30 जनवरी को हो जाएगा चयन
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में शनिवार उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट हेतु बिड करने वाली चारों कम्पनीज के प्रतिनिधियों द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें प्रमुख सचिव व अध्यक्ष यमुना प्राधिकरण अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, अंशुमन त्रिपाठी सहायक निदेशक द्वारा ऑनलाइन तथा प्राधिकरण की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रमशः कपिल सिंह तथा विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएलए आरपी गुप्ता, कंसलटेंट कंपनी सीबीआरई सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यालय सभाकक्ष में फिल्म सिटी परियोजना के अंतर्गत बिड करने वाली चारों कंपनियों द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतीकरण में विशेषकर कंपनियों द्वारा फिल्म सिटी परियोजना को विकसित किए जाने के संबंध में अपना विजन, कॉन्सेप्ट, टाइम लाइन, हाइलाइट्स आदि बिंदुओं पर जोर दिया गया। बेव्यू प्रोजेक्ट्स जेक्ट्स के तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ्रा, अश्विनी चौटलें एवं अली चौटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया।
लायंस फिल्म्स प्रालि की तरफ से केसी बोकाड़िया एवं उनके सहयोगियों द्वारा फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विज़न प्रस्तुत किया गया।
सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रालि की तरफ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, प्राधिकरण कार्यालय में दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, दिव्यांशु, अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया।
सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रालि (टी सीरीज) की तरफ से विनय कुमार मित्तल सीईओ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट और सुधीर शर्मा तथा विवेक द्वारा टी सीरीज कंपनी के विजन, डिज़ाइन, कॉन्सेप्ट का प्रेजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया। चारों कंपनीज को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया। तथा इस संबंध में निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी।
बता दें फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाना है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए चार कंपनियां आगे आई हैं। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहला चरण 230 एकड़ में विकसित किया जाएगा। परियोजना का पहला चरण अब 230 एकड़ में विकसित होगा। इसमें 1510 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां फिल्मी गतिविधियों के अलावा विला, सर्विस अपार्टमेंट, मॉल, प्लाजा आदि का निर्माण किया जाएगा।