राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को भाजपा ने बनाया हरियाणा चुनाव सह प्रभारी
ग्रेटर नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 23 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की घोषणा 27 जनवरी को किया गया है। जिसमें राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को हरियाणा प्रदेश का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है।
टिकट के रस से अलग हुए सुरेंद्र नागर
भाजपा से जुड़े जानकारों का कहना है, भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जब किसी नेता को प्रदेश के चुनाव प्रभारी के रूप में चुनाव के दौरान नियुक्त किया जाता है, तब उस नेता को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं बनाया जा सकता है। जिसके कारण सुरेंद्र नागर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनावी रेस से बाहर हो गए हैं।
सुरेंद्र नागर के समर्थकों में खुशी
सुरेंद्र नागर के समर्थकों का कहना है,भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सांसद सुरेंद्र नागर को काम करने का मौका दे रही है,जिससे हमें उम्मीद है, आने वाले समय में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सुरेंद्र नागर को दिया जाएगा।