सेंट जोसफ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा: आज अल्फा वन स्थित सेंट जोसफ विद्यालय में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई। तिरंगे को सलामी देते हुए सभी शिक्षकगणों एवम छात्र छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात देशभक्ति के नारों से आसमान गूंज उठा । कार्यक्रम की श्रृंखला में विभिन्न धर्मग्रंथों से पाठ हुए देशभक्ति गीत गाए गए । आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा एक रमेश चंद नाम के जासूस की जीवन गाथा जो की देश के नाम पर कुर्बान हो गया और गुमनामी के अंधेरे में खो गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सिस्टर्स एवम मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय फादर सेबेस्टियन उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को संविधान की प्रस्तावना को शपथ के रूप में दोहराया गया।