AKTU: मतदान करने की लगी गयी शपथ, इनोवेशन हब के स्टार्टअप का भी हुआ प्रदर्शन
एकेटीयू में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्रों को दिलाई गयी शपथ
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को मतदान करने की शपथ दिलाई गयी। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में सभी अधिकारियों, शिक्षकों छात्रों और कर्मचारियों ने चुनावों मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर कुलसचिव श्रीमती रीना सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यूपी दिवस में इनोवेशन हब के स्टार्टअप का भी हुआ प्रदर्शन
अवध शिल्प ग्राम में मंगलवार को यूपी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ रहे। कार्यक्रम में डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब ने भी माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में अपने पांच स्टार्टअप को यूपी आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग के स्टॉल के साथ प्रतिभाग किया। वहीं कुछ इन्क्युबेशन सेंटर ने भी अपने प्रोडक्ट का प्रस्तुतिकरण किया। जबकि सेंटर फॉर एक्सीलेंस को भी प्रदर्शित किया गया।
स्टॉल पर काफी संख्या में लोगों ने जाकर स्टार्टअप की जानकारी ली। लोगों ने नये आइडिया की काफी सराहना भी की। इनोवेशन हब ने राम मंदिर के थ्री डी प्रिंट को मुख्य सचिव को भेंट किया। कार्यक्रम में इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, मैनेजर वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना और यूपी आईटी इलेक्ट्रॉनिक विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनिल सागर व मैनेजिंग डायरेक्टर रवि रंजन मौजूद रहे।