सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत
नोएडा । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 अंडरपास के पास आज सुबह को एक स्कूटी सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
थाना सेक्टर -39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आकाश 26 वर्ष पुत्र रामायण राय निवासी सदरपुर कॉलोनी आज तड़के स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 37 अंडरपास के पास से गुजर रहा थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में पीड़ित आकाश को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है