विभिन्न सड़क हादसों में 6 की मौत
नोएडा । जनपद के विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलालपुर गांव के पास बीती रात को दो बाइक आपस में टकरा गई इस घटना में एक बाइक सवार सरोज पुत्र धर्मवीर उम्र 25 वर्ष तथा रोहित कुमार 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित की आज उपचार के दौरान मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास मिथुन नामक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था। वह सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस -तीन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रोहित मुंडे पुत्र उदय भास्कर उम्र 29 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान उनकी बीती रात को मौत हो गई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में नरेंद्र सिंह पुत्र श्याम करण चौहान उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में शिवाजी उम्र 50 वर्ष की मौत हो गई है।