आई० टी० एस० इंजीनियरिंग कालेज ग्रेटर नोएडा ने दिव्य रूप में मनाया प्राण प्रतिष्ठा समारोह
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कालेज के छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर भव्य आयोजन किया। जिसमें कॉलेज में स्थित मंदिर प्रांगण में रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। और, उसके बाद हवन यज्ञ संपन्न हुआ कालेज प्राँगण में भगवन श्रीराम का 100 फिट लम्बा भव्य बैनर लगाया गया। तथा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित अनेक प्रसंगों को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें आई टी एस इंजीनियरिंग कालेज व आई टी एस डेंटल कालेज के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। छात्रों ने भजन गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाम के समय छात्रों द्वारा दीपोत्सव के साथ पटाखों व आतिशबाजी से दीवाली जैसा आयोजन किया। जिसमें 1200 दीपकों को जलाकर दीपोत्सव का भव्य नजारा प्रस्तुत किया। जिससे पूरा कालेज प्रांगण जगमगा उठा।
शाम के समय भंडारा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कालेज के छात्रों के साथ शिक्षक भी उपस्थित रहे। जिसमें कालेज के निदेशक डॉ मयंक गर्ग व् डॉ संजय यादव , डीन स्टूडेंट वेलफेयर अस्सोसिएशन तथा शिक्षक मौजूद रहे।