ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी में धूमधाम से मनाया गया रामोत्सव
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सेक्टर पाई स्थित ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी परिसर में रामकथा पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को लाइटों और फूलों से सजाया गया तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु कालीबाड़ी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे।
कालीबाड़ी मंदिर समिति के महासचिव मणींद्र मंडल ने कहा, ‘श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन बहुत ही खास है और बंगाली समाज में अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। कालीबाड़ी में राम भक्तो के लिए रामकथा पाठ के साथ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर असहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल और साड़ी का वितरण किया गया।’
कालीबाड़ी परिसर में भक्तों ने संध्या आरती के बाद श्रीराम उत्सव में 500 दीये जलाए और प्रसाद ग्रहण किया।