भगवान राम ने जीवन जीने का सार दिया है: नरेन्द्र भाटी डाढा
ग्रेटर नोएडा: आज अयोध्या में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के मंगल मौक़े पर डाढा गाँव में भाजपा नेता एडवोकेट नरेन्द्र भाटी डाढा पूर्व प्रत्याशी ज़ेवर विधानसभा ने गाँव के लोगो के साथ मिलकर गाँव के मंदिरों में भगवान राम को भोग लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये व गाँव के प्रत्येक मंदिर पर यज्ञ हवन कर भगवान राम के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। वे मन्दिर प्रांगण में यज्ञ करने के साथ-साथ ही फूलों से मन्दिर प्रांगण को सजाया । इस मौक़े पर नरेन्द्र डाढा ने कहा कि भगवान राम ने जीवन जीने का सार दिया है । प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम के बताये रास्ते पर चलना चाहिये। इस मौक़े पर रेशपाल मुंशी,अजी माहसेजी,बिन्नू पहलवान,ऋषि पहलवान,फिरे भाटी, नरेन्द्र भाटी,रणवीर भाटी, हरपाल, हातम सिंह हरेन्द्र ,महेश, गौरव, अनिल डाढा, सन्दीप आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।