एकेटीयू की गड़बड़ी का खामियाजा भुगतने पर मजबूर हैं छात्र
ग्रेटर नोएडा : एपिजे अब्दुल कलम तकनिकी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रश्न पत्र में गड़बड़ी करने का रवैया बरकरार है। छात्रों का आरोप है अब बीटेक के सातवें समेस्टर के पेपर डाटा कम्युनिकेशन नेटवर्क में लगभग 20 फ़ीसदी सवाल सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं। दबे मुँह कॉलेज फैकल्टी भी छात्रों के आरोप पर मुहर लगा चुके हैं। एक प्रतिष्ठित कॉलेज के निदेशक ने इस बात की पुष्टि की कि विश्वविद्यालय ने पुराने सिलेबस के अनुसार प्रश्नपत्र तैयार किया है।
वहीं बी.टेक के तीसरे सेमेस्टर के मेकेनिकल ब्रांच के प्रश्न पत्र में एक ही सवाल को दोहराया गया है और चार बार करेक्शन कावाया गाय। जिससे छात्र भी पूरे एग्जाम में परेशान रहे। प्रश्नपत्रों में लगातार गड़बड़ी की पुनरावृति जाहिर करता है विश्विद्यालय का परीक्षा नियंत्रक विभाग रामभरोसे चल रहा है।