आग से जलकर डाककर्मी की मौत
ग्रेटर नोएडा। बीती रात जारचा क्षेत्र के खटाना गांव में घर में सो रहे व्यक्ति की आग से जलकर मौत हो गयी। व्यक्ति अकेला अपने घर में सो रहा था। सुबह परिवार के लोगो ने देखा तो मृत अवस्था में जला हुआ मिला। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचित कर दिया।
खटाना गांव निवासी सुभाष 43 वर्ष गाजियाबाद डाकघर में नौकरी करता था। पत्नी दिल्ली में टीचर की नौकरी करती है। परिवार के साथ वो माहेननगर में शिफ्ट हो गया था। करीब दो दिन पहले गांव में वो अपने माता-पिता से मिलने आया हुआ था। इसके हिस्से का घर खाली पडा हुआ है। रविवार की रात अपने खाली घर में सोया हुआ था। परिवार के लोगों का कहना है कि रविवार की रात चारपाई के बराबर बिजली का हीटर जला कर सो रहा था। रजाई में हीटर से आग लग गयी और रात के समय जलता रहा। सोमवार की सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और हाल देख कर सन्न रह गए. अन्दर देखा तो आग से जला हुआ शव पडा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने जारचा पुलिस को र दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।