पड़ोसी युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
ब्रेकिंग न्यूज । दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में बुजुर्ग अली मौहम्मद (70 वर्ष) की हत्या ।
सूचना मिल रही है कि चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि हमला घर में घुसकर चाकू ईट पत्थर से किया गया है। हमला पुरानी रंजिश को लेकर किया गया बताया जा रहा है। पड़ोसी पर लग रहा है हत्या का आरोप। भारी पुलिस फोर्स मौके पर । बिलासपुर दनकौर थाना क्षेत्र का मामला।
नोएडा पुलिस का बयान : *आज दिनांक 19/01/2024 को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत अली मौहम्मद पुत्र हफीजुल्हा निवासी कस्बा बिलासपुर उम्र करीब 80 वर्ष जिनके विरूद्ध वर्ष 2022 में वसीम पुत्र हसीमुद्दीन उम्र करीब 28 वर्ष द्वारा किसी रंजिश को लेेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, उसी रंजिश में वसीम आज अली मौहम्मद के घर पर गया जहां उनमें आपसी कहासुनी होने लगी और वसीम ने आवेश में आकर किसी ठोस चीज से अली मौहम्मद के सिर पर वार कर दिया जिससे अली मौहम्मद को गंभीर चोट आयी जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी। थाना दनकौर पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गयी है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।*