नोएडा में दिनदहाड़े मर्डर: युवक को बीच सड़क पर कार में गोलियों से भूना, पुलिस की चार टीम गठित
नोएडा के सेक्टर-104 में जिम करने गए एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। उसे सामने और पीछे से पांच गोली मारी गई। जिस समय युवक को गोली मारी गई वो ड्राइविंग सीट पर था और कार को पार्किंग से निकाल रहा था। मृतक की पहचान सूरज भान हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। दिनदहाड़े इस मर्डर ने पूरे शहर में हड़कंप का माहौल है। बताया गया कि तीन बदमाश बाइक से आए थे जिन्होंने गोली मारी। थाना सेक्टर-39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि दोपहर बाद सूरज भान नोएडा के सेक्टर-104 में एनी टाइम फिटनेस जिम सेंटर से वहां से जिम करके लौट रहा था। जैसे ही ये अपनी कार में बैठा। बदमाशों ने इस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसके पांच गोली लगी है। सूरज भान की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।
परिजनों से बातचीत की जा रही है। साथ ही जिम में इसके साथियों से भी पूछताछ की जाएगी। मृतक का मोबाइल पुलिस के पास है। इसे भी काफी साक्ष्य मिलेंगे।
डीसीपी ने बताया कि जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या किन वजह से की गई। इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।