किसानों की समस्या को लेकर बीकेयू लोकशक्ति ने निकाला पैदल मार्च
ग्रेटर नोएडा : आज बीकेयू लोकशक्ति संगठन ने जेवर कसबे में पैदल मार्च निकाला। संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने आज जेवर कस्बे में एक पैदल मार्च निकाला। तहसील कार्यालय पर यह मार्च पंचायत में तब्दील हो गया। जिसमे एयरपोर्ट का मुआवजा बाजार रेट से 4 गुना दिए जाने की मांग की गई । मांग की गई एयरपोर्ट में जिस किसान की भूमि जाएगी उस परिवार के सदस्य को नोकरी व एक कमर्शियल दुकान आवंटित किया जाये। साथ ही जमीन अधिग्रहण सहमति के साथ की जाए। बढ़े बिजली के बिल वापस लिए जाए। वहीं यूनियन के राष्ट्रपति अध्यक्ष श्योराज सिंह ने कहा कि कस्बे की जनता काफी समय से यहां लगने वाले जाम से परेशान है, जल्द जाम से मुक्ति दिलाई जाए। यूनियन ने अपनी मांगीं को लेकर मुख्यमंत्री व एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर सूरज सिंह, रनजीत, दीपक, राजेन्द्र, प्रमोद शर्मा, संजय, विनय, नर सिंह, केशव आदि मौजूद रहे।