सीमा हैदर ने पति संग किया हनुमान चालीसा का पाठ, लगाए “जय श्री राम” नारे
सीमा हैदर ने भी अपने पति सचिन मीणा के साथ पढ़ी हनुमान चालीसा। जी हां,आपको बताते चलें कि अपने चार बच्चों के साथ सीमा हैदर , पाकिस्तान से हिंदुस्तान सचिन मीणा के प्यार में आई थी। दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले वर्षों में लगे लॉकडाउन में शुरू हुआ था। यह दोनों आपस में एक गेमिंग एप PUBG के थ्रू मिले थे और वहीं से उनकी बातचीत शुरू हुई और बातचीत, दोस्ती और दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से दुबई गई और दुबई से नेपाल के रास्ते भारत में आती है। इसके बाद वह अपने प्रेमी सचिन जो कि ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव का रहने वाला है। उसके घर पर रहने लगी और पति-पत्नी की तरह ही यह दोनों अब आपस में रहते हैं।
ऐसे में अब जब आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। जिसमें सीमा हैदर ने भी अपने पति और समाज के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में हनुमान चालीसा का पाठ किया और संकटहरण हनुमान चालीसा का वितरण किया। इस दौरान सीमा हैदर ने बताया कि उन्हें जैसे ही प्रशासन की तरफ से परमिशन मिल जाएगी।
वह अपने परिवार के साथ अयोध्या भगवान श्री राम के मंदिर में राम दर्शन के लिए जाएगी। सीमा हैदर से जब पूछा गया कि उन्हें हिंदुस्तान में कैसा लगा रहा है। इसपर सीमा हैदर ने कहा कि वह हिंदुस्तान में रहकर बहुत खुश है और हिंदुस्तान ऐसा देश है जहां महिलाओं की इज्जत की जाती है। सीमा हैदर के बच्चे भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। और सीमा हैदर अब पूरी तरीके से सनातनी हो गई है और वह सनातन में रहकर बहुत खुश है।
भारत आने के बाद सीमा हैदर के कई चैनलों पर इंटरव्यू भी हुए। जो काफी वायरल हुए,जिन्हें लोगों ने खूब देखा। सीमा हैदर ने अपने दिए कई इंटरव्यू में कहा कि अब वह भारतीय है। उनका अब पाकिस्तान से कोई लेना देना नहीं है। इतना ही नहीं सीमा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ का नारा भी लगाया।
बताते चलें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसमें देश पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं। ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि देश में जिन लोगों को निमंत्रण नहीं मिला है, उन्हें अयोध्या आने की जरूरत नहीं है। वे लोग अपने घरों को सजाए और अपने नजदीकी मंदिरों की साफ सफाई करके वहीं रामोत्सव का उत्सव मनाए। मंदिर में भजन कीर्तन, रामायण की चौपाई, हनुमान चालीसा एवं अन्य धार्मिक कार्यों को करें। आम जनमानस के लिए अयोध्या में 23 तारीख से दर्शन सुलभ हो पाएंगे।