जीत का जश्न भाजपाइयों ने मनाया
ग्रेटर नोएडा : गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने पर जिला गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने खुशी में मिठाइयां बांटी. जिला कैंप कार्यालय बी- 89 स्वर्ण नगरी पर गुजरात व हिमाचल प्रदेश में शानदार जीत मिलने के के इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के विकास कार्यों की जीत है .यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की जीत है. यह जीत जनता के विश्वास की जीत है उतना ही भारतीय जनता पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ताओं की मेहनत की जीत है. जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर निरंतर बना हुआ है . इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर में जगह-जगह मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नीरज शर्मा, गजेंद्र मावी जिला मीडिया प्रभारी ,पंडित कर्मवीर आर्य, महेश शर्मा, गजेंद्र शर्मा, सतपाल शर्मा, सुनील शर्मा, राजेश ठेकेदार, वेद प्रकाश शर्मा, ज्ञानचंद, शिवदत्त शर्मा, हितेश शर्मा अमित सिंह बंटी मोहित शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कैंप कार्यालय पर मिठाई बाटी और अन्य जगह पर भी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई