उ.प्र. रेरा द्वारा लखनऊ तथा एन.सी.आर. पीठों के नामों में बदलाव

लखनऊ/गौतमबुद्धनगरः उ.प्र. रेरा द्वारा शिकायतों की सुनवाई के सम्बन्ध में दिनांक 02.12.2023 को नयी एस.ओ.पी. जारी की गयी है जिसमें शिकायतों की फाइलिंग की व्यवस्था के सरलीकरण तथा सुनवाई से पूर्व मूल्यांकन की प्रक्रिया निर्धारित करने के साथ-साथ अपनी पीठों की संख्या तथा नामों में भी परिवर्तन किया गया है। हम आपको बताते चलें कि अभी तक रेरा के लखनऊ मुख्यालय में दो पीठें तथा एन.सी.आर. में तीन पीठें थीं। इसके अतिरिक्त लखनऊ तथा एन.सी.आर. में एडज्यूडिकेटिंग आफिसर के भी न्यायालय हैं।लखनऊ/गौतमबुद्धनगरः उ.प्र. रेरा द्वारा शिकायतों की सुनवाई के सम्बन्ध में दिनांक 02.12.2023 को नयी एस.ओ.पी. जारी की गयी है जिसमें शिकायतों की फाइलिंग की व्यवस्था के सरलीकरण तथा सुनवाई से पूर्व मूल्यांकन की प्रक्रिया निर्धारित करने के साथ-साथ अपनी पीठों की संख्या तथा नामों में भी परिवर्तन किया गया है।

हम आपको बताते चलें कि अभी तक रेरा के लखनऊ मुख्यालय में दो पीठें तथा एन.सी.आर. में तीन पीठें थीं। इसके अतिरिक्त लखनऊ तथा एन.सी.आर. में एडज्यूडिकेटिंग आफिसर के भी न्यायालय हैं।उ.प्र. रेरा की नयी एस.ओ.पी. के अनुसार दिनांक 16.01.2024 से लखनऊ मुख्यालय में दो तथा एन.सी.आर. कार्यालय गौतमबुद्धनगर में चार पीठें कार्य करेंगी और नियमित रूप से शिकायतों की सुनवाई करेंगी। पीठों के परिवर्तित नाम इस प्रकार हैं:-  लखनऊ मुख्यालयक्र. स. पीठों के वर्तमान नाम परिवर्तित नाम पीठासीन अधिकारी 1 पीठ- 1 (ए) पीठ- 1 अध्यक्ष श्री संजय आर. भूसरेड्डी2 पीठ- 1 पीठ- 2 सदस्य श्रीमति डिम्पल वर्मा
एन.सी.आर. कार्यालय गौतमबुद्ध नगरक्र. स. पीठों के वर्तमान नाम परिवर्तित नाम पीठासीन अधिकारी 1 पीठ- 1 (ए) पीठ- 1 अध्यक्ष श्री संजय आर. भूसरेड्डी2 पीठ- 1 पीठ- 2 सदस्य श्री टी. वेंकटेश3 पीठ- 2 पीठ- 3 सदस्य श्री दीपक स्वरूप सक्सेना4 पीठ- 3 पीठ- 4 न्यायनिर्णायक अधिकारी श्री हरीश त्रिपाठी

यहाँ ज्ञातव्य है कि एन.सी.आर. कार्यालय, ग्रेटर नोएडा की पीठों में जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, हापुड़ तथा शामली से सम्बन्धित तथा लखनऊ मुख्यालय की पीठों में प्रदेश के अन्य समस्त जनपदों से आने वाली शिकायतों की सुनवाई होगी। रोस्टर के अनुसार अध्यक्ष श्री संजय भूसरेड्डी लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर कार्यालयों में शिकायतों की सुनवाई करेंगे।उ.प्र. रेरा द्वारा पीठों की संख्या एवं नामों के परिवर्तन के सम्बन्ध में उ.प्र. रेरा के अध्यक्ष श्री संजय भूसरेड्डी द्वारा यह कहा गया कि रेरा द्वारा समय-समय पर पीठों की संख्या का निर्धारण विचाराधीन शिकायतों की संख्या तथा कार्यरत सदस्यों की संख्या को ध्यान में रख कर किया जाता है। उद्देश्य यह है कि शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो और उपभोक्ताओं को न्याय सुलभ हो सके। उ.प्र. रेरा द्वारा पीठों के गठन तथा मामलों के निर्धारण हेतु अपनायी गयी लचीली व्यवस्था का परिणाम है कि देश के समस्त रेरा द्वारा निर्णीत शिकायतों में अकेले उ.प्र. रेरा द्वारा निस्तारित शिकायतों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है।

यह भी देखे:-

लायंस क्लब ग्रेटर नोएडा की अध्यक्ष बनी अंजू जैन
विमानों के उड़ान भरने से पहले औद्योगिक सेक्टरों की रोड कनेक्टिविटी होगी मजबूत
तालिबान ने किसी देश पर हमला नहीं किया बल्कि अपने देश को आजाद करवाया- मुन्नवर राणा
ICWAऔर GBU के बीच अंतर्राष्ट्रीय मामलों और भारतीय विदेश नीति पर अध्ययन हेतु समझौता
लीज बैक के लिए अपना पक्ष रखने को वकील ला सकते हैं किसान, जानिए लीज बैक की सुनवाई के लिए ग्रामवार शेड...
Dog Attack In Ghaziabad : गाज़ियाबाद में कुत्तों ने मचाया आतंक, राह चलना हुआ मुश्किल
साइबर सुरक्षा के सुधार पर हुई चर्चा
गलगोटियास विश्वविद्यालय के छात्र राकेश कुमार ने पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक कांस्य पदक ज...
जापानी निवेशकों की YEIDA में रुचि, मेडिकल डिवाइस पार्क में संभावनाओं का जायजा
कोरोना : हर मौत मेडिकल लापरवाही नहीं मान सकते, मुआवजे से इनकार: सुप्रीम कोर्ट
नोएडा ब्रेकिंग
सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में बाल वाटिका उ‌द्घाटन व पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन
कैमरा लेंस बनाने की फैक्टरी में बायलर फटा, दो मजदूर घायल
बिल्ड भारत एक्सपो-2025: IIA करेगी देश की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी, 19 से 21 मार्च तक भारत मंडपम ...
सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में मिला युवक का शव
अज्ञात व्यक्ति का शव मिला