कमरे में मिली पत्नी की लाश, पति नदारद, हत्या की आशंका
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग- मकान के अंदर पड़ा मिला महिला का शव, 6 दिन पहले ही किराए पर रहने आए थे पति- पत्नी, धारदार हथियार से की गई महिला की हत्या,महिला का पति मौके से नदारद, पति पर ही हत्या करने की आशंका,मौके पर पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर इलाके की घटना।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी बयान- उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुगलपुर मे बिरम सिंह के मकान मे किराये पर 6 दिन पहले पति पत्नी रहने क़े लिए आये थे। आज मकान के अंदर पत्नी मृत अवस्था में पाई गई एवं पति फरार है। मृतिका का नाम रचना है। प्रथम दृष्टया पति द्वारा पत्नी की हत्या करना प्रतीत होता है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी जा रही है, फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।