ठाकुर धीरज सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना के प.उप्र के अध्यक्ष
नोएडा | श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह को अपने संगठन श्री राजपूत करणी सेना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है ।
इस मौके पर धीरज सिंह ने कहा कि नयी जिम्मेदारी के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष और अन्य उच्च पदाधिकारियों का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूती देकर सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाकर उन्हें सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा। जिससे हर वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा ।
संगठन की सहायता से असहाय और निम्न वर्ग के लोगों की मद्द करने का पूरा प्रयास किया जायेगा । ज्ञात रहे यह वही धीरज सिंह हैं जिन्होंने नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा को काले झण्डे दिखाकर लोकसभा चुनाव 2019 में विरोध प्रदर्शन किया था जिसके लिये धीरज सिंह को जेल भी जाना पड़ा था। अनेकों सामाजिक मुद्दों जैसे विवादित फिल्म पद्मावत, एससीएसटी एक्ट, सम्राट मिहिर भोज, नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन आदि पर अपने समर्थकों के साथ आंदोलन कर चुके हैं ।